
फटाफट पढ़ें
- फरीदाबाद में सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए
- तीव्रता 3.2 रही, केंद्र 5 किमी गहराई में था
- दो हफ्तों में हरियाणा में यह पांचवां भूकंप है
- अंडमान सागर में भी रात 11:30 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया
- भूकंपों का कारण टेक्टोनिक प्लेट्स की टकराहट है
Faridabad Earthquake : भारत समेत दुनियाभर में भूकंप की घटनाएं लगातरा बढ़ रही हैं. हाल ही में म्यांमार समेत कई देशों में आए विनाशकारी भूकंपों ने हजारों लोगों की जान ले ली है. भारत में भी राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. ताजा मामला हरियाणा के फरीदाबाद जिले का है. जहां मंगलवार सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया.
हरियाणा में भूकंप की ये 5वीं घटना
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई है. फरीदाबाद में भूकंप मंगलवार को सुबह-सुबह 6 बजे आया है. इस भूकंप का केंद्र फरीदाबाद में धरती से 5 किलोमीटर अंदर था. बता दें कि बीते दो हफ्ते से भी कम समय में हरियाणा में भूकंप की ये 5वीं घटना है.
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार, भारत के अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के पास भूकंप की घटना दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह अंडमान सागर में रात 11 बजकर 30 मिनट पर आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है. जबकि भूकंप का केंद्र समुद्र की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था.
भूकंपों का कारण टेक्टोनिक प्लेट्स की टकराहट
आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल सात प्रमुख टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं, जो लगातार अपनी-अपनी दिशा में गति करती रहती हैं. हालांकि, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं. इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं. यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें : जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा, बताई ये वजह…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप