Advertisement

सूर्य ग्रहण 2022: शनिवार को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण

Share
Advertisement

साल का पहला सूर्य ग्रहण यानी की कल 30 अप्रैल को लगने जा रहा है। सूर्य ग्रहण का ज्योतिष में अलग ही महत्व माना जाता है। बता दें ये सूर्य ग्रहण शनिवार के दिन वैसाख मास की अमावस्या को लगने जा रहा है। हालांकि ये सूर्य ग्रहण शनिवार को मध्य रात्रि को 12 बजकर 16 मिनट से लेकर सुबह 4 बजकर 10 मिनट तक रहने वाला है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अब अगला सूर्य ग्रहण देश में 25 अक्टूबर तक लगने वाला है। हालांकि कहा ये जा रहा है कि ये सूर्यग्रहण बिल्कुल ही आंशिक रहने वाला है साथ ही ये भारत में नजर भी नहीं आने वाला है। लेकिन ज्योतिष के अनुसार देखने वाली बात ये रहेगी की इस सूर्य ग्रहण का असर किस-किस राशि के लोगों पर पड़ने वाला हैं।

Advertisement

किन लोगों पर पड़ेगा ग्रहण का असर

बता दें की ये सूर्य ग्रहण अमावस्या की रात को लगने जा रहा है, जिसे देखते हुए इस ग्रहण को शनिश्चरी अमावस्या के नाम से भी जाना जाएगा। अगर बात करें राशियों की तो इस सूर्य ग्रहण का कोई खासा प्रभाव किसी भी राशियों के लोगों पर ज्यादा नहीं पड़ने वाला है। जैसा की साल 2022 का ये पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखने वाला है। इस सुर्य ग्रहण का असर अटलांटिक क्षेत्र और दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी और पश्चिमी भाग में दिखाई देगा। हालांकि ज्योतिष की नजर  से नजर डाला जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि सूर्य ग्रहण और शनिश्चरी अमावस्या का एक ही दिन पड़ना बेहद ही अद्भुत संयोग माना गया है। क्योंकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव को सूर्य का पुत्र माना जाता है और शनि और सूर्य का मिलन बेहद ही अच्छा संयोग भी माना जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार लोग चाहे तो शनि अमावस्या के दिन सुबह दान पूर्ण कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *