Advertisement

कोरोना संक्रमण में गिरावट के बाद अब 25 हजार श्रद्धालुओं को प्रतिदिन शिरडी के साईंबाबा मंदिर जाने की मिली मंजूरी

Share
Advertisement

नई दिल्लीः देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या में गिरावट के साथ, अहमदनगर जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध शिरडी मंदिर में प्रतिदिन आने वाले 10,000 भक्तों को साईंबाबा के दर्शन करने की अनुमति देने का निर्णय लिया है।

Advertisement

बता दें कि अब प्रसिद्ध शिरडी मंदिर (Shri Shirdi Saibaba Mandir) में जाकर 25,000 श्रद्धालु हर दिन साईबाबा के दर्शन कर सकते है। जबकि जिला प्रशासन (district administration) ने 6 अक्टूबर को एक आदेश जारी किया, जिसमें ऑनलाइन माध्यम से पास लेने वाले 15,000 भक्तों को प्रतिदिन दर्शन करने की अनुमति दी गई।

फिलहाल, कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए प्राधिकारियों को वहां जाने और अधिक श्रद्धालुओं को पास लेने की अनुमति देने का प्रस्ताव मिला है। मालूम हो कि ऑनलाइन माध्यम से 15,000 श्रद्धालुओं को पास जारी किए जा रहे है जिसका मतलब है कि अब प्रतिदिन कुल 25,000 श्रद्धालु साईंबाबा के दर्शन कर सकते है।

वहीं, अहमदनगर के जिला कलेक्टर राजेंद्र भोंसले द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार साईबाबा मंदिर ट्रस्ट ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतिदिन वहीं जाकर पास लेने वाले 10,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की मंजूरी दी है। महामारी से पहले हर दिन लाखों श्रद्धालु शिरडी आते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें