Advertisement

Living Room Decorating Ideas: लिविंग रूम की नेगेटिव एनर्जी को ऐसे करें दूर

Living Room Decorating Ideas
Share
Advertisement

Living Room Decorating Ideas: घर का लिविंग रूम काफी खास होता है। घर बनाते समय कई बार ऐसा होता है कि अनजाने में लिविंग रूम में वास्तु दोष आ जाता है। हालांकि जब घर बनाया जाता है तो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि लिविंग रूम (living room decorating ideas) में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष ना रहे। वास्तु जानकारों की मानें तो लिविंग रूम की सजावट हमेशा वास्तु के अनुसार करनी चाहिए।

Advertisement

वास्तु के अनुसार घर के लिविंग रूम की सजावट करने से लिविंग एरिया में पॉजिटिव एनर्जी आती है। लेकिन यदि इसमें लापरवाही बरतने पर घर में हमेशा वाद-विवाद और क्लेश होता रहता है। यदि आप अपने लिविंग रूम की नेगेटिव एनर्जी (living room decorating ideas) को दूर करना चाहते हैं तो इन वास्तु टिप्स को जरूर फॉलो करें-

लिविंग रूम की नेगेटिव एनर्जी को कैसे दूर करें?

वास्तु जानकारों की मानें तो लिविंग रूम में सबसे ज्यादा खिड़कियां होनी चाहिए। इससे लिविंग रूप में सकारात्मक एनर्जी आती है। जब भी कभी अपने लिविंग रूम का निर्माण करवाएं, तो लिविंग रूम में अधिक खिड़कियां रखें।

अन्य कमरों की तरह अपने लिविंग रूम को छोटा न रखें। लिविंग रूम (living room decorating ideas) को हमेशा अन्य कमरों से बड़ा बनवाएं।

लिविंग रूम में कभी भी रोने, दु:ख या क्लेश से संबंधित तस्वीरों को नहीं लगाना चाहिए। इससे आपके घर में नकारात्मक एनर्जी का वास हो सकता है।

लिविंग रूम में नकारात्मक शक्तियों को दूर करने के लिए रोजाना शाम में दिया जरुर जलाना चाहिए। आप पूजा घर या मेडिटेशन स्पॉट पर जरूर जला सकते हैं।

नोट: लेख में दी गई सूचना केवल एक जानकारी है। हमारा उद्देश्य सिर्फ लोगों तक सूचना पहुंचाना है। कोई भी कार्य करने से पहले हमेशा वास्तु विशेषज्ञों उचित सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *