Advertisement

हरसिंगार का पौधा किस दिन लगाना चाहिए, किस दिशा में लगाना होता है शुभ?

हरसिंगार पौधा कहां लगाएं
Share
Advertisement

भारत में हरसिंगार के पौधे को पारिजात, शेफाली, प्राजक्ता, शिउली आदि नामों से जाना जाता है। घर में हरसिंगार का पौधा लगाना काफी शुभ होता है। हरसिंगार के पौधे में सफेद कलर का फूल लगता है जो सुगंधित होता है। इससे घर में हमेशा सकारात्मकता का वातावरण बना रहता है। हंरसिंगार के पौधे में जो सफेद फूल लगते हैं, उनकी डंडी का रंग नारंगी होता है।

Advertisement

हरसिंगार का पौधा किस दिन लगाना शुभ होता है?

घर में हरसिंगार का पौधा लगाने से माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है। विद्वानों का मत है कि यदि घर में हरसिंगार का पौधा लगाना हो तो उसे सोमवार या गुरुवार के दिन लगाना चाहिए। इस दिन हरसिंगार का पौधा लगाना शुभ माना जाता है। इससे घर में शुभता आती है।

हरसिंगार का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?

वास्तु के अनुसार, हरसिंगार का पौधा घर के आंगन में पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है। यदि आपके घर में हरसिंगार का पौधा गमले में लगा हुआ है तो उस गमले को घर के पूर्व दिशा की ओर रखें। घर का उत्तर या पूर्व दिशा को हमेशा ही शुभ माना जाता है। उत्तर-पूर्व कोण स्थित ईशान कोण घर में सबसे शुभ स्थान होता है।

घर में यदि मंदिर की स्थापना करना हो तो ईशान कोण सबसे उत्तम होता है। ईशान कोण में पूजा करने से ईश्वर तक आपकी मनोकामना पहुंचती है। ऐसा माना जाता है कि ईशान कोण की स्थिति पूजा के दौरान व्यक्ति की स्थिति से मिलता-जुलता है। इससे व्यक्ति ईश्वरीय शक्ति से संपर्क स्थापित आसानी से कर पाता है।

भारत में लगभग ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा मिलता है। लेकिन यदि तुलसी का पौधा घर में नहीं है तो उस स्थान पर हरसिंगार का पौधा भी लगा सकते हैं। हरसिंगार का उपयोग भी तुलसी की तरह ही औषधि के रूप में किया जाता है। हरसिंगार की पत्ती, फूल कई तरह के दर्द, आर्थ्राइटिस, सूजन, खांसी, बुखार, कब्ज, पेट की समस्याओं में फायदेमंद होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *