Advertisement

देश के 10 बड़े हनुमान मंदिर, जिन पर है लोगों की अपार श्रद्धा

10 बड़े हनुमान मंदिर
Share
Advertisement

भारत में प्राचीन मंदिरों और पुराणों का खजाना भरा हुआ है और इसी के साथ यहां की धरती को देवभूमि के तौर पर भी जाना जाता है। हिंदू धर्म में हनुमानजी को जीवंत देवता के रूप में पूजा जाता है और माना जाता है कि जो उनकी श्रृद्धाभाव से पूजा करता है, वह उसे अपनी उपस्थिति का एहसास जरूर कराते हैं। इसी तरह देश के इन 10 बड़े हनुमान मंदिर की भी अनूठी मान्‍यता है और यहां पूरे साल भक्‍तों का जमावड़ा लगा रहता है।
सभी की अलग-अलग मान्यताएं हैं। लोगों का मानना है कि इन चमत्कारिक धामों के दर्शन करने मात्र से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। आज हम आपको देश के इन 10 बड़े हनुमान मंदिर या अद्भुत मंदिरों के बारे में बताएंगे, जहां माथा टेकने से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता है।

Advertisement

बालाजी हनुमान मंदिर, राजस्थान

दाढ़ी और मूंछ वाली अनोखी हनुमान जी की मूर्ति को लोग सालासर वाले हनुमान जी के नाम से संबांधित करते हैं। यह मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में स्थित सालासर गांव में स्थित है। कहते हैं कि हनुमत भक्ति के इस धाम में आने वाला व्यक्ति कभी खाली हाथ वापस नहीं जाता और उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है।

हनुमान दंडी मंदिर, गुजरात

इस मंदिर में बजरंगबली मकरध्वज के साथ मौजूद हैं। मान्यता है कि मंदिर में मकरध्वज की मूर्ति हनुमाजन जी के मुकाबले पहले छोटी हुआ करती थी, लेकिन अब दोनों मूर्ति एक समान ऊंची हो गई है। मान्यता यह भी है कि अहिरावण ने भगवान श्रीराम-लक्ष्मण को इसी स्थान पर छिपाकर रखा था। जब हनुमानजी श्रीराम-लक्ष्मण को लेने के लिए आए, तब उनका मकरध्वज के साथ घोर युद्ध हुआ। अंत में बजरंगबली ने उसे परास्त कर उसी की पूंछ से उसे बांध दिया।

मेंहदीपुर बालाजा, राजस्थान

राजस्थान में स्थित मेंहदीपुर बालाजी का मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। मान्यता है कि जिन लोगों पर भूत-पिशाच का साया है, यहां आते ही सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

संकटमोचन मंदिर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

मान्यता है कि हनुमानजी की यह मूर्ति गोस्वामी तुलसीदासजी के तप एवं पुण्य से प्रकट हुई थी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में उनके अंशावतार बजरंग बली के बारे में मान्यता है कि उनके दर्शन मात्र से सभी संकट दूर हो जाते हैं। इसीलिए लोग इस मंदिर को संकटमोचन मंदिर के नाम से बुलाते हैं।

हनुमानगढ़ी, अयोध्या

धर्म ग्रंथों के अनुसार अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली है। यहां का सबसे प्रमुख श्रीहनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर राजद्वार के सामने ऊंचे टीले पर स्थित है। इसमें 60 सीढिय़ां चढ़ने के बाद श्रीहनुमानजी का मंदिर आता है।

प्रयाग के लेटे हनुमान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर स्थित है हनुमान जी की यह लेटी हुई प्रतिमा। 20 फीट लम्बी इस प्रतिमा को हर साल गंगा जी स्नान कराने के लिए आती हैं। देश-दुनिया में जहां नदियों के जलस्तर को एक संकट के रूप में देखा जाता है, वहीं इस मंदिर के भक्त गंगा के जलस्तर को शुभता की दृष्टि से देखते हैं। मान्यता है कि जिस साल गंगा जी हनुमान जी को स्नान करने में असमर्थ रहती है तो वह उसकी भरपाई अगले वर्ष उन्हें कई बार स्नान कराकर करती हैं।

यंत्रोद्धारक हनुमान मंदिर, हंपी, कर्नाटक

बेल्लारी जिले के हंपी के मंदिर में प्रतिष्ठित हनुमानजी को यंत्रोद्धारक हनुमान कहा जाता है। विद्वानों के मतानुसार यही क्षेत्र प्राचीन किष्किंधा नगरी है। वाल्मीकि रामायण व रामचरित मानस में इस स्थान का वर्णन मिलता है। आज भी यहां अनेक गुफाएं हैं। इस मंदिर में श्रीराम नवमी के दिन से लेकर तीन दिन तक विशाल उत्सव मनाया जाता है।

महावीर हनुमान मंदिर, पटना, बिहार

पटना जंक्शन के ठीक सामने महावीर मंदिर के नाम से श्री हनुमान जी का मंदिर है। उत्तर भारत में मां वैष्णो देवी मंदिर के बाद यहां ही सबसे ज्यादा चढ़ावा आता है. इस मंदिर के अन्तर्गत महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वात्सल्य हॉस्पिटल, महावीर आरोग्य हॉस्पिटल तथा अन्य बहुत से अनाथालय एवं अस्पताल चल रहे हैं. यहां श्री हनुमान जी संकटमोचन रूप में विराजमान हैं।

गिरजाबंध हनुमान मंदिर, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 25 किमी दूर रतनपुर में हनुमान जी का एक मंदिर है। यहां हनुमान जी नारी के रूप में विराजमान हैं। इनके दर्शन करने से भक्त की सारी इच्छाएं पूरी होती हैं।

हनुमान मंदिर, तेलंगाना

हैदराबाद से 220 कि.मी की दूर खम्मम जिला में हनुमानजी और उनकी पत्नी का मंदिर है। यहां बजरंगबली और उनकी पत्नी सुवर्चला की प्रतिमा विराजमान है। मान्यता है कि हनुमानजी और उनकी पत्नी के दर्शन से वैवाहिक जीवन मे आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें: Hanuman Janmotsav 2022: जल्दी धनवान बनने के लिए करें यह उपाय, होंगे मालामाल!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *