Advertisement

Budhwar Ke Upay: बुधवार के दिन क्या दान करना चाहिए? गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

Share

पौराणिक मान्यता है कि माता पार्वती ने (Budhwar Ke Upay) जब अपने उबटन से गणेश जी को उत्पन्न किया था तो बुध देव उस समय कैलाश पर्वत पर उपस्थित थे। इस कारण गणेश जी को बुधवार का दिन अतिप्रिय है।

Budhwar Ke Upay
Share
Advertisement

बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय भगवान गणेश के अलावा (Budhwar Ke Upay) बुध ग्रह को समर्पित किया जाता है। बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करने से न केवल विघ्नहर्ता का आशीर्वाद मिलता है बल्कि कुंडली में बुध की स्थिति भी मजबूत होती है।

Advertisement

गणेश पूजा का महत्व

विघ्न विनाशक भगवान गणेश जी मंगलमूर्ति और प्रथम पूज्य भगवान गणेश को संकटहरण भी कहा जाता है।  माना जाता है कि भगवान गणेश की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं वहीं इच्छाओं और कामनाओं की पूर्ति भी होती है। ज्योतिषियों और पंडितों का कहना है कि इस दिन तिल दान करने का महत्व होता है।

आखिर क्यों विशेष है गणेश जी की पूजा के लिए बुधवार

पौराणिक मान्यता है कि माता पार्वती ने (Budhwar Ke Upay) जब अपने उबटन से गणेश जी को उत्पन्न किया था तो बुध देव उस समय कैलाश पर्वत पर उपस्थित थे। इस कारण गणेश जी को बुधवार का दिन अतिप्रिय है। इसके अतिरिक्त भगवान गणेश को बुध का कारक देव भी माना जाता है।

गणेश जी को प्रसन्न करने के 4 आसान उपाय

सिंदूर : श्री गणेश को सिंदूर अत्यंत प्रिय है।

मोदक : श्री गणेश को गुरुवार के दिन 4 मोदक या लड्डू का भोग लगाएं।

लाल फूल : श्री गणेश को अपनी ताकत बनाना है तो लाल गुड़हल का फूल उनके सिर पर चढ़ाएं और सूखने पर उसे पर्स में रख लें।

बुधवार के व्रत का क्या है महत्व ?

मान्यता है जो इंसान इस दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना (Budhwar Ke Upay) करता है और इनका व्रत रखता है उसके घर में कभी कलह-क्लेश नहीं होते और उनका जीवन सुख-समृद्धि से भरा रहता है। तो अगर आप भी भगवान गणेश की कृपा पाना चाहते हैं तो इस दिन आप भगवान गणेश को खुश कर सकते हैं। बता दें कि अगर किसी का धन कहीं रुका हो यानि किसी से अपने पैसे लेने हो और वो मिल न रहे हो तो  उसको बुधवार का व्रत करना चाहिए।

इस मंत्र का अगर 9000 बार करें जाप

गणेश के भक्तों को इस दिन भोजन करने से पहले बुध देवता को पहले हरी इलायची और कर्पूर मिश्रित जल से अर्घ्य दें। व्रती लोग इस दिन ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाये नम; मंत्र का जाप करें। ज्योतिष के अनुसार इस दिन इस मंत्र का अगर 9000 बार जाप किया जाए तो बहुत तरह के शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

बुधवार के खास उपाय

•कमजोर दिमाग वाले लोग बुधवार के दिन उपवास रखना चाहिए, क्योंकि की बुधवार के दिन बुद्धि प्राप्ति का दिन होता है। उपवास से शंति,धन, विद्या और व्यापार में बढ़ोतरी होती है।

• बिगड़े हुए काम बनाने के लिए गणेश जी के मंत्र का स्मरण करें।

त्रयीमयायाखिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुरधिपाय।

नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरहाय नमोस्तु नित्यम।

बुधवार के दिन को सौम्यवार भी कहा जाता है

इसके अलावा बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा इस मंत्र से करने पर जीवन के सभी संकट दूर होते हैं। गणेश जी की पूजा करते समय ‘ऊँ गं गणपतये नम:’, या ‘श्री गणेशाय नम:’ इस मंत्र का जाप करें। मान्यता के अनुसार बुधवार के दिन को सौम्यवार भी कहा जाता है। वहीं भगवान गणेश को सौम्यता काफी प्रिय है। इसकी वजह से गणेश जी को बुधवार का दिन बेहद प्रिय है।

करियर में बनते हैं तरक्की के योग

नारद पुराण के अनुसार बुधवार के दिन गणेश चालीसा या गणेश स्तोत्र का 11 बार पाठ करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर-परिवार में सुख-शांति भी बनी रहती है। वहीं करियर में ग्रोथ के लिए गाय को हरी घास खिलाएं और गाया माता को धन्यवाद कहें। ऐसा करने से बुध दोष का प्रभाव कम होता है और करियर में तरक्की के योग बनते हैं।

स्वास्थ्य  की समस्याओं से मिलती है मुक्ति

बुधवार के दिन आप किन्नरों को हरे वस्त्र का दान करें। इसके साथ ही आप किसी मंदिर या जरूरतमंद को हरी मूंग का दान कर सकते हैं। ऐसा करने से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होते हैं और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से मुक्ति भी मिलती है। बुधवार के दिन इन चीजों का दान करना बहुत ही शुभ फलदायी माना गया है।

Read Also:- Tuesday Sunderkand: आज इन 3 सुंदरकांड के श्लोकों से करें बजरंगबली की आराधना, होंगे सारे संकट दूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *