शिक्षक की हैवानियत, पत्नी को पीटकर अर्धनग्न कर धूप में बिठाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

शिक्षक ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की। पिटाई के बाद पत्नी को अर्धनग्न अवस्था में धूप में बैठा दिया और खुद अंदर बैठकर खाना खाता रहा।

jodhpur crime
Share

राजस्थान के जोधपुर के फलौदी से एक शिक्षक की हैवानियत का वीडीयो सामने आया है। इस शिक्षक ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की। पिटाई के बाद पत्नी को अर्धनग्न अवस्था में धूप में बैठा दिया और खुद अंदर बैठकर खाना खाता रहा। शिक्षक के हैवानियत का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी लगी और पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसकी पत्नी के मायके वालों को पूरे मामले की जानकारी दी गई।

अर्धनग्न कर धूप में बिठाया

जानकारी के मुताबिक वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि कैलाश ने अपनी पत्नी के साथ बेजा मारपीट की। बीच-बचाव करने आई बेटी को भी शिक्षक ने नहीं छोड़ा और उसकी भी पिटाई कर दी। इसके बाद उसने पत्नी के आधे कपड़े फाड़ दिए और उसे खुले स्थान पर धूप में बैठा दिया। पत्नी धूप में बैठकर जोर-जोर से रोती रही, लेकिन आरोपी शिक्षक कैलाश मकान के अंदर बैठकर खाना खाता रहा।

पुलिस की पूछताछ करने के बाद आरोपी ने कहा की उसकी पत्नी मानसिक रूप से ठीक नहीं है और उसे मारपीट करने का पछतावा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *