Prayagraj Violence: प्रयागराज के मुख्य आरोपी को बेटी देती है सलाह, पुलिस के रडार पर, 70 नामजद

Share

SSP अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि, उपद्रवियों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं में 70 नामजद और 5,000 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज कर दी गई है.

Share

यूपी की संगम नगरी प्रयागराज Prayagraj Police में पुलिस एक्शन में है. लगातार आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी कर रही है. पुलिस ने अब तक 70 आरोपियों को नामजद किया है. बता दे कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला चौराहे पर हिंसा भड़क गई थी.

70 नामजद और 5,000 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

SSP अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि, उपद्रवियों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं में 70 नामजद और 5,000 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज कर दी गई है.

मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद गिरफ्तार

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि, मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप हिंसा फैलाने का मुख्य आरोपी है. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि जावेद के मोबाइल फोन में 10 जून को भारत बंद से जुड़ी और लोगों भड़काने वाली सामग्री मिली है.

बच्चों से चलवाए गए पत्थर- पुलिस

आगे पुलिस ने हिंसा को लेकर कहा कि, बच्चों को आगे करके पत्थर चलवाए गए है. डीएम संजय खत्री DM Sanjay Khatri ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन की टीमों पर हमला करने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया है. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. वीडियो फुटेज से पहचान कर गिरफ्तारियां तेज हो रही हैं.

बेटी देती है पिता को सलाह- SSP

मामले की गंभीरता को लेकर SSP ने बताया कि, मुख्य आरोपी को उसकी बेटी सलाह देती है. वह इस समय JNU में पढ़ती है. अगर वह भी इस मामले में दोषी पाई गई तो दिल्ली पुलिस Delhi Police से संपर्क कर अपनी टीमें वहां भेजकर उसे हिरासत में लिया जाएगा. उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.