
शुक्रवार को दिल्ली पुलिस Delhi Police ने एक और बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान Salman Khan को धमका भरा पत्र भेजने वाले आरोपियों के नाम का खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि पत्र दो आरोपियों ने भेजा है. यह दोनों राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले हैं. इसका मास्टरमाइंड विक्रम बराड़ Vikram Brar है.
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को किया खुलासा
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, दोनों आरोपियों का नाम सूरज Sooraj और आमसा Amsa है. यह तीनों इस कांड में शामिल है. यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग Lawrence Bishnoi Gang के सदस्य है. ये तीनों मुंबई के कल्याण इलाके में रूके हुए थे.
आरोपी महाकाल से पूछताछ जारी
वहीं, मामले में गिरफ्तार एक और आरोपी महाकाल से पूछाताछ जारी है. आरोपी महाकाल को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि इस धमकी भरे खत में कितने भी आरोपी है, सभी की पहचान कर ली गई है.
मामले में विक्रम बराड़ अहम कड़ी
इस मामले की एक अहम कड़ी गैंगस्टर विक्रम बराड़ भी है. जो लॉरेंस गैंग का सदस्य है. फिलहाल वह दुबई में बताया जाता है. सलमान खान के घर के बाहर मिले धमकी के खत के मामले में वह मास्टमाइंड है. पुलिस लगातार एक के बाद एक कड़ी खोलती जा रही है. हर दिन मामले में खुलासे होते जा रहे हैं.
आपको बता दे कि, सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में एक मास्टरमाइंड राजस्थान के हनुमानगढ़ का विक्रम बराड़ भी है, जो लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का बेहद करीबी है. यही विक्रम बराड़ का नाम सलमान खान मामले में भी अब सामने आया है.