Advertisement

भरतपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, मिल मालिक को ब्लैकमेल करने वाले आरोपियों को धर दबोचा

Share
Advertisement

नई दिल्ली। भरतपुर शहर में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसीबी ने केंद्रीय वस्तु एवं सेवा अलवर के अधीक्षक और निरीक्षक को एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में 4 लाख रुपये की रिश्वत राशि ले जाते गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी 1 ऑयल मिल मालिक को धमका कर 10 लाख की मांग कर रहे थे।

Advertisement

वहीं मौके पर सूचना पाते ही एसीबी की टीम ने आरोपियों को भरतपुर शहर के रीको रोड सीएनजी पंप के पास गिरफ्तार कर आरोपियों से रिश्वत राशि बरामद कर ली है. सीजीएसटी अलवर का अधीक्षक धनराज कुमावत और निरीक्षक विनय ने भरतपुर के रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ऑइल मिल पर 9 करोड़ रुपये का फर्जी स्टॉक बताकर मालिक को धमका कर 10 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

आरोपियों ने रिश्वत नहीं देने पर परिवादी के खिलाफ केस बनाकर गिरफ्तार करने की धमकी दी. परिवादी की तरफ से अपनी ऑयल मिल के कागजात पेश करने पर दोनों आरोपियों ने परिवादी के साथ चार लाख रुपये देने को कहा. जिसके बाद एसीबी ने आरोपियों की गाड़ी से चार लाख की रिश्वत राशि बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *