Haryanaराज्य

हरियाणा में वन महोत्सव की शुरुआत, CM सैनी ने लॉन्च किया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान

CM Nayab Saini In Forest Ceremony : पंचकूला के मोरनी क्षेत्र में 76वां राज्य स्तरीय वन महोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया गया, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं वन्य प्राणी मंत्री राव नरबीर सिंह, विधायक शक्ति रानी शर्मा, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बहुतकनीकी महाविद्यालय, मोरनी में किया गया, जिसमें वन संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता और इको-टूरिज्म को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं.


एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत

इस मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की और वन्य विभाग के विश्राम गृह ‘लाल मुनिया’ का उद्घाटन किया. उन्होंने वन एवं वन्य प्राणी विभाग की दो पुस्तिकाओं का लोकार्पण भी किया, जिनमें हर्बल वाटिका और नेचर ट्रेल से संबंधित जानकारी शामिल है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2 करोड़ 10 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 1 करोड़ 60 लाख पौधे पहले ही लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा, टिकल ताल को इको-टूरिज्म हब के रूप में अपग्रेड करने की घोषणा भी की गई है, जिसमें रोड, बच्चों के लिए गेम ज़ोन और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी.


जलवायु परिवर्तन पर जताई चिंता

सीएम ने संबोधन में कहा कि यह सावन मास पौधारोपण का स्वाभाविक पर्व है और प्रकृति खुद इस दौरान पौधों को जन्म देती है. ऐसे में हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम इन पौधों की सुरक्षा करें. उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर चिंता जताते हुए कहा कि सिरसा और हिसार जैसे इलाकों में तापमान में अंतर आ चुका है, जो प्रकृति के असंतुलन का संकेत है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि हर परिवार एक पौधा ज़रूर लगाए और उसकी देखभाल पांच साल तक करे.


कोविड ने कराया ऑक्सिजन की महत्ता का एहसास

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2014 से अब तक 18 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं और सरकार की कोशिश है कि पेड़ों की संख्या में लगातार वृद्धि हो. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य में 75 वर्ष से अधिक उम्र के पेड़ों को पेंशन के रूप में सालाना ₹3000 की राशि दी जा रही है. कोविड काल का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय सभी को ऑक्सीजन की महत्ता का एहसास हुआ और पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और भी स्पष्ट हो गई.


वन महोत्सव महज़ औपचारिकता नहीं

वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने भी अपने संबोधन में कहा कि वन महोत्सव केवल औपचारिकता बनकर न रह जाए, बल्कि इसे व्यवहार में लाने की जरूरत है. उन्होंने पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल पर जोर दिया और कहा कि पेड़ को 5 साल तक बच्चे की तरह पालना ज़रूरी है, तभी उसका वास्तविक लाभ समाज को मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई “एक पेड़ मां के नाम” पहल एक संवेदनशील और दूरदर्शी कदम है, जिसे सभी को अपनाना चाहिए.


जनकल्याण हमारी प्राथमिकता – CM मान

कार्यक्रम का समापन हरियाणा को इको-टूरिज्म, हरियाली और पर्यावरण संतुलन की दिशा में अग्रणी राज्य बनाने के संकल्प के साथ हुआ. मुख्यमंत्री ने कालका विधानसभा में 2446 करोड़ रुपए के विकास कार्यों और 174 घोषणाओं का जिक्र करते हुए सरकार की पारदर्शिता और निष्पक्षता की बात कही. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना ही सरकार की प्राथमिकता है और हर वर्ग के लिए समान रूप से कार्य किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें : CM भगवंत मान का किसानों को तोहफा, 1 लाख रूपए किसानों को सालाना देगी सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button