पंजाब विधानसभा में वर्ष 2025-26 के लिए कमेटियों का गठन, स्पीकर ने किए सदस्यों की नियुक्ति

Chandigarh :

पंजाब विधानसभा: वर्ष 2025-26 के लिए समितियों का पुनर्गठन, नए चेयरपर्सन नियुक्त

Share

Chandigarh : पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने वर्ष 2025-26 के लिए सदन की विभिन्न कमेटियों के लिए पंजाब विधानसभा के सदस्य मनोनीत किये हैं। इस संबंध में नोटीफिकेशन जारी कर दिये गये हैं। नीचे दिए गए सदस्यों को कमेटियों के चेयरपर्सन नियुक्त किया गया हैः-

डॉ. इंदरबीर सिंह निज्ज़र –  लोक लेखा कमेटी
स. जगरूप सिंह गिल्ल –  सरकारी कारोबार कमेटी
मनजीत सिंह बिलासपुर  – अनुमान कमेटी
श्रीमती सरवजीत कौर माणूके – अनुसूचित जाति, अनुसूचित कबीलों और पिछड़ी श्रेणियों की भलाई के लिए कमेटी
जय कृष्ण सिंह,  हाउस कमेटी
माननीय डिप्टी स्पीकर  (पद के आधार पर सभापति)
कुलवंत सिंह,  स्थानीय निकाय संबंधी कमेटी
श्री बुद्ध राम पंचायती राज इकाईयों संबंधी कमेटी
गुरप्रीत सिंह बणांवाली  कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों संबंधी कमेटी
सरवन सिंह धुन  सहकारिता और इससे जुड़ी गतिविधियों संबंधी कमेटी
कुलवंत सिंह पंडोरी  विशेष अधिकार कमेटी
दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस  सरकारी आश्वासन कमेटी
कुलवंत सिंह सिद्धू अधीन विधान कमेटी
श्री ब्रह्म शंकर जिम्पा – पटीशन कमेटी
डॉ. मोहम्मद जमील उर रहमान  पेपर लोड और लाइब्रेरी कमेटी
श्रीमती इंदरजीत कौर मान  क्वेशन्स और रेफरेंसेज़ कमेटी

यह भी पढ़ें- PM Modi MP Visit: 31 मई को मध्य प्रदेश के दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, मोहन सरकार कर रही जोरों से तैयारियां

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप