Advertisement

Haryana: 18 साल के लड़के ने 11,000 रुपये का अनोखा चैलेंज लेकर सभी को चौंकाया, जानें पूरा मामला

Share
Advertisement

Haryana: आज के सोशल मीडिया की अंधी दुनिया में लोग सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब मुद्दे और ट्रेंड बनाते रहते हैं। हरियाणा के टोहाना के समैन गांव के 18 साल के सतीश ने कुछ ऐसा ही किया, जिसके लिए उन्हें खूब वाहवाही भी मिली। अपने कंधे पर 50 किलो चीनी का बैग लेकर तीन घंटे में रास्ता तय किया, जिसे सतीश ने पूरे जोश का साथ खत्म भी किया।

Advertisement

सतीश गिल ने बताया कि चार-पांच दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखा था, जिसमें बिठमरा गांव का मनीष समहिन गांव के 18 साल से ऊपर और 47 किलो वजन वर्ग के हर युवा से 50 किलो चीनी का बैग खरीदने के लिए कह रहा था। अगर वह 3 घंटे के अंदर सम्मन को कंधे पर उठाकर बिठमरा से ले जाएगा तो उसे 11 हजार रुपए का इनाम मिलेगा।

वीडियो देखने के बाद सतीश ने टास्क पूरा करने का फैसला किया और बिठमरा से 50 किलो वजनी चीनी का बैग लिया और टास्क पूरा करने निकल पड़े। सतीश के साथ गांव वाले भी चलने लगे और अंत तक कार्य पूरा करने के लिए उसका हौसला बढ़ाते रहे। और उसने यह कार्य तीन घंटे में पूरा कर लिया।

प्रशंसा से गांव गौरवान्वित है

सरपंच रणबीर सिंह समेत लोगों ने तारीफ का स्वागत किया और कहा, ‘समैन गांव के लोग कभी भी चुनौतियों से पीछे नहीं हटते।’ अब जब गांव को इंटरनेट पर चैलेंज दिया गया तो सतीश ने न सिर्फ चैलेंज स्वीकार किया बल्कि उसे पूरा कर गांव का नाम रोशन किया। सरपंच ने पंचायत की ओर से सतीश को 5 किलो देसी घी देने का वादा किया। इसी बीच सतीश ने विजेता को पशुबाड़े में दान देने की बात कही। इस सराहनीय कार्य को देखकर गांव वाले उसे पुरस्कृत करने लगे। कहा जाता है कि इस कठिन कार्य से उन्होंने पूरे गांव का सम्मान अर्जित किया।

यह भी पढ़ें – Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फिर दिखाई दरियादिली, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को भिजवाया MGM अस्पताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें