Advertisement

PNG Price Hike : आम आदमी की जेब पर पड़ी महंगाई की मार IGL ने बढ़ाए PNG पर दाम, जानें नए रेट

Share
Advertisement

PNG Price Hike : आम आदमी की जेब को एक बार फिर गहरा झटका लगा है पिछले कुछ समय पहले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ाए जाने के बाद आज शुक्रवार को (PNG) यानि पाइप्ड नैचुरल गैस के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं जो कि आम आदमी की चिंता को अब बढ़ाने वाले हैं। पीएनजी की सप्लाई करने वाली कंपनी (Indraprastha Gas Limited) ने आज पीएनजी के दाम में 2.63 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी है।

Advertisement

आम आदमी पर पड़ी PNG की महंगाई की मार

एक आम आदमी के लिए जीवन जीना एक चुनौती होता जा रहा है। महंगाई की मार से पहले ही परेशान आम आदमी को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा है अब पीएनजी के लिए भी आम आदमी को दोगुनी कीमत चुकानी पड़ेगी दरअसल, IGL यानि (Indraprastha Gas Limited) ने पीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है चलिए बताते हैं आपको पीएनजी के ताजा रेट।

शहरदाम
दिल्ली50.59
नोएडा,गाजियाबाद50.46
करनाल/रेवाड़ी49.40
मुजफ्फरनगर,मेरठ,शामली53.97
अजमेर,पाली,राजसमंद56.23
कानपुर,हमीरपुर,फतेहपुर53.10

CNG के दामों में भी हुआ इजाफा

इससे पहले भी मुंबई और लखनऊ समेत कई जगहों पर गैस वितरक महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG की कीमत में इजाफा कर दिया।आपको बता दें कि इससे पहले महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत 6 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दी है यानी अब लोगों को सीएनजी और पीएनजी के लिए एक्स्ट्रा पैसे भरने पड़ेंगे वहीं इसके साथ ही पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की कीमत में भी इजाफा हुआ है। इससे पहले पीएनजी में तत्काल प्रभाव से 4 रुपये प्रति यूनिट बढ़ाने की घोषणा की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *