Advertisement

टोल प्लाजा और Fastag को हटाकर नितिन गडकरी ला रहे टैक्स वसूली का नया तरीका

Share
Advertisement

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी(Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari) को उनके काम के लिए काफी सराहा जाता है क्योंकि उनके काम ने आम इंसान की सड़क से जुड़ी मुसीबतों को कम किया है। पहले एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में काफी समय लग जाता था क्योंकि सड़के अच्छी नहीं होती थीं साथ ही टोल पर भी टैक्स के लिए घंटो खड़े रहना पड़ता था लेकिन नितिन गडकरी ने इन सभी समस्याओं को खत्म कर के ना केवल सड़कों ही  अच्छा किया बल्कि टोल पर जो घंटो की लाइन लगती थी वो भी हल की एक बार फिर नितिन गडकरी  इसको और भी ज्यादा आसान बनाने वाले हैं अब किसी भी वाहन के नंबर प्लेट रीडर कैमरों(Number plate reader camera) से टोल की वसूली की जाएगी जिससे और भी कम समय लगेगा।

Advertisement

वाहन के नंबर प्लेट से होगी अब टैक्स वसूली

नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब टोल प्लाजा को खत्म करके नंबर प्लेट रीडर कैमरों को लगाने की तैयारी की जा रही है जो Fastags के बिना वाहन वालों से टैक्स वसूल करेंगे। इससे टोल टैक्स में वसूली करने में कम समय लगेगा। कैमरा इन ऑटोमेटिक नंबर प्लेट को रीड करेगा और टोल टैक्स का पैसा आपके बैंक अकाउंट से कट जाएगा। नितिन गडकरी ने बताया है इसका काम एक पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जा रहा है हालांकि उन्होने ये भी कहा कि इस योजना को लागू करने से पहले एक बार कानूनी संशोधन किया जाएगा।

टोल प्लाजा को हटाकर नंबर प्लेट रीडर लगवाने की तैयारी

नितिन गडकरी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब टोल प्लाजा को खत्म करके नंबर प्लेट रीडर कैमरों को लगाने की तैयारी की जा रही है जो Fastags के बिना वाहन वालों से टैक्स वसूल करेंगे इससे टोल टैक्स में वसूली करने में कम समय लगेगा। लेकिन उनका कहना है कि अभी इसमें कुछ परेशानियां आ रहीं हैं जैसे कि अगर नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा अगर और भी कुछ लिखा हुआ है तो उसे रीड करने में दिक्कत आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *