Gold Silver Price Today: शादियों से पहले बढ़े सोने के भाव, चांदी की चमक हुई थोड़ी कम, जानें आज के रेट

Gold Silver Rate on 16 November 2023
Share

Gold Silver Rate on 16 November 2023: फेस्टिव सीजन के बाद अब भारत में शादियों के सीजन (Wedding Season) की शुरुआत होने जा रही है. 24 नवंबर को तुलसी विवाह से शादियां शुरू हो जाएंगी. इस दौरान लोग जमकर सोना और चांदी खरीदते हैं. अगर आप भी सोने चांदी की शॉपिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले जान लें कि सोना बढ़त के साथ और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है.

गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) यानी वायदा बाजार में सोना 60,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है. वहीं सुबह 11.30 बजे तक सोना 64 रुपये यानी 0.11 फीसदी बढ़त के साथ 60, 175 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं 15 नवंबर को सोना 60,111 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है.

Gold Silver Rate on 16 November 2023: चांदी हुई सस्ती

सोने के अलावा चांदी में आज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. वायदा बाजार में चांदी 72,174 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली है. इसके बाद इसकी कीमत में कुछ हद तक बढ़त दर्ज की गई है और यह सुबह 11.30 बजे तक कल के मुकाबले 37 रुपये यानी 0.05 फीसदी सस्ती होकर चांदी 72,335 रुपये किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है. वहीं बुधवार को यह 70,372 रुपये के स्तर पर बंद हुई है.

16 नवंबर 2023 को प्रमुख शहरों के सोने-चांदी के रेट

  • दिल्ली- 24 कैरेट गोल्ड 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • कोलकाता- 24 कैरेट गोल्ड 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • चेन्नई- 24 कैरेट गोल्ड 61,470 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • मुंबई- 24 कैरेट गोल्ड 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • जयपुर- 24 कैरेट गोल्ड 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • नोएडा- 24 कैरेट गोल्ड 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • पुणे- 24 कैरेट गोल्ड 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • गाजियाबाद- 24 कैरेट गोल्ड 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम  
  • पटना- 24 कैरेट गोल्ड 61,090 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम
  • लखनऊ- 24 कैरेट गोल्ड 61,190 रुपये प्रति 10 ग्राम, सिल्वर 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम

Gold Silver Rate on 16 November 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सस्ती हुई चांदी

घरेलू बाजार के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है. तो वहीं मेटल रिपोर्ट के अनुसार आज सोने के दाम में 0.1 फीसदी की तेजी देखी गई है और यह 1,960 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी में आज गिरावट देखी जा रही है और यह कल के मुकाबले 0.4 फीसदी सस्ती होकर 23.36 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बनी हुई है.