Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी के दामों में फिर आया उछाल, जानें आज का ताजा रेट

त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव बाजार में काफी तेजी से बना हुआ है। वहीं भारतीय बाजार में एक बार फिर से सोने के भाव में आज उछाल देखने को मिली है। वहीं दो दिनों तक सोने और चांदी के भाव गिरने के बाद आज थोड़ा संभाल में आई है। लेकिन फिर भी सोने के भाव अभी भी 50 हजार के पार है। यानी शादी के सीजन में सोना खरीदने वालों की मौज आ गई है।
आज क्या रहे दाम
भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 49,400 रुपये है. बीते दिन 48,800 भाव था। वहीं माने तो दाम 600 रुपये बढ़े हैं। इसी के साथ 24 कैरेट सोने की कीमत आज 53,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है। हालांकि बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 53,330 रहा। जिसका मतलब ये की दाम 570 रुपये बढ़ गए है। वहीं 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। बता दें 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते।