Advertisement

एलन मस्क ने सुनाई पहली अच्छी खबर, कहा- ट्विटर पर नफरती बोल में हुई कमी

Share
Advertisement

ट्विटर का नया मालिक बनने के बाद एलन मस्‍क ने पहली कोई अच्‍छी खबर दी है उन्‍होंने एक ट्वीट में बताया कि इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर नफरती बोल यानि की हेट स्पीच की संख्‍या काफी कम हो गई है उन्‍होंने टि्वटर पर बाकायदा एक ग्राफ पोस्‍ट किया है, जिसमें एक महीने पहले और अब के नफरती बोल यानी हेट स्‍पीच की संख्‍या की तुलना की गई है।

Advertisement

एलन मस्‍क की ओर से पोस्‍ट किए गए ग्राफ में साफ दिख रहा है कि उनके टि्वटर संभालते ही हेट स्‍पीच में काफी कमी आ गई है। उनकी ओर से पोस्‍ट किए गए ग्राफ में साफ दिख रहा है कि 20 अक्‍टूबर, 2022 तक जहां टि्वटर पर नफरत भरे पोस्‍ट आने की संख्‍या 10 मिलियन यानी 1 करोड़ के पार चली गई थी, वह 22 नवंबर, 2022 तक गिरकर 2.5 मिलियन यानी 25 लाख के आसपास पहुंच गई है। मस्‍क ने इस उपलब्धि के लिए टि्वटर टीम को बधाई भी दी है।

मस्‍क ने कई तकनीकी चीजों में किए बदलाव

एलन मस्‍क ने टि्वटर को खरीदने के साथ ही इसमें तकनीकी तौर पर बदलाव करने शुरू कर दिए थे उन्‍होंने स्‍पैम और बोट अकाउंट पर रोक लगाने के लिए बड़े बदलाव किए, जिससे हेट स्‍पीच वाले खातों पर भी लगाम लगी। मस्‍क ने टि्वटर पर एक पोल भी कराया था जिसमें सस्‍पेंड किए सभी खातों के लिए एकसमान नियम लागू करने की बात कही थी। मस्‍क की इस सख्‍ती का अब सुखद परिणाम मिला है। इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर नफरती बोल वालों की संख्‍या घटकर चौथाई रह गई है।

मस्क ने ट्विटर पर ये बदलाव भी किए

एलन मस्‍क ने ट्विटर पर एक और बदलाव किया है। इसमें कहा है कि यूजर अब इस सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर एक सीमित संख्‍या में ही पोस्‍ट कर सकेंगे। हालांकि, अभी नई संख्‍या का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उन्‍होंने प्रतिदिन किए जाने वाले ट्वीट की संख्‍या को जरूर घटा दिया है। मस्‍क ने एक मजाकिया ट्वीट शेयर कर कहा है कि इस फैसले से टाइपिंग स्‍पीड को लेकर समस्‍या खत्‍म हो जाएगी।

यूजर्स ने इसको लेकर लगाई तारीफ की लाइन

मस्क ने जब इस ग्राफ को शेयर किया तो यूजर ने भी तारीफों की झड़ी लगा दी और कहा कि मस्‍क की मेहनत रंग ला रही है। @JohnathonWillow अकाउंट के यूजर ने लिखा, मेरा मानना है कि हेट स्‍पीच उतनी ही कम होती जाएगी, जितना इस पर इस्‍तेमाल होने वाले फ्रेज पर लगाम लगेगी। मस्‍क ने भी यूजर के इस ट्वीट का जवाब दिया है उन्‍होंने लिखा- बैड वर्ड, सच में यह काम करेगा। मैंने पिछले सप्‍ताह ही कुछ लिस्‍ट देखी है और उससे काफी सीखने को मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *