Advertisement

Business Idea: इस फल की खेती आपको बना देगी करोड़पति, अभी शुरू करें ये काम

Share
Advertisement

आज कल खेती काफी फायदेमंद साबित होती जा रही है। खासतौर फल और बगानी पौधों की खेती। ऐसे में अगर आप भी कुछ नया करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आईडिया लेकर आएं हैं।दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाइनएप्पल यानी अनानास की खेती के बारे में। ये एक मुनाफे वाला बिजनेस है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप इसकी खेती साल में कई बार कर सकते हैं।

Advertisement

अनानास यानी पाइनएप्पल (Pineapple) कई तरह के गुणों से भरपूर होता है। यह भूख बढ़ाने से लेकर पेट संबंधी कई दिक्कतों को खत्म करने में उपयोगी है। बाजार में अच्छी खासी कीमत पर बिकती है। वर्तमान समय में अनानास की खेती बहुत कम लोग ही करते हैं। ऐसे में आप इसकी खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

इस तरीके से घूमते फिरते कमा सकते हैं लाखों रुपये

आपको बता दें कि अनानास एक कैक्टस प्रजाति का सदाबहार फल है। इसके बेहतर उत्पादन के लिए मई से जुलाई तक के समय को उपयुक्त माना जाता है। वहीं वर्तमान में भारत में करीब 92,000 हेक्टेयर पर अनानास की खेती हो रही है, जिससे हर साल 14.96 लाख टन की उपज मिलती है।

फल पकने में लगते हैं करीब 18 से 20 महीने

अनानास को गर्म मौसम का फल माना जाता है लेकिन इसकी खेती साल भर की जा सकती है। केरल जैसे कई राज्यों में किसान अनानास की खेती साल के 12 महीनों करते हैं। इसके पौधों को अन्य पौधों के मुकाबले सिंचाई की कम जरूरत पड़ती है। इसकी बुवाई से लेकर फल पकने तक करीब 18 से 20 महीने लग जाते हैं। फल पकने पर उसका रंग लाल-पीला होना शुरू हो जाता है जिसके बाद इसकी तुड़ाई का काम शुरू किया जाता है। पाइनएप्पल का रख रखाव भी बेहद आसान है।

इन राज्यों में की जाती है इसकी खेती

भारत के ज्यादातर इलाकों में अनानास की खेती की जाती है, लेकिन आंध्र प्रदेश, केरल, त्रिपुरा, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, असम जैसे राज्यों में अनानास की खेती बड़े पैमाने पर होती है। यहां उगाए गए अनानास पूरी दुनिया में सप्लाई होती है. वहीं अब उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और बिहार के कुछ किसान भी अनानास की खेती की तरफ रुख कर रहे हैं।

जानें, कितनी होगी कमाई ?

आपको बता दें कि बाजार में आननस की मांग काफी ज्यादा रहती है। इसके साथ ही इसका निर्यात भारत से दूसरे देशों में भी किया जाता है। कई किसान इसकी खेती के साथ-साथ इसके प्रोसेस्ड फूड बनाकर भी बाजार में बेचते हैं। बाजार में यह फल करीबन 150 से 200 रुपये प्रति किलो बिक जाता है। ऐसे में अगर आप प्रति हेक्टेयर 30 टन अनानास का भी उत्पादन करें तो आसानी से आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *