Advertisement

राजस्थान: शादी से एक दिन पहले मंगेतर के अफेयर का चला पता, दूल्हे ने कुएं में छलांग लगाकर दी जान

Share

शादी के एक दिन पहले मंगेतर के दूसरे से अफेयर होने का सदमा लड़का बर्दाशत नहीं कर पाया। उसने कुएं में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया

मंगेतर के अफेयर
Share
Advertisement

बांसवाड़ा जिले के अरथूंना थाना क्षेत्र में चौंका देने वाले घटनाक्रम में शादी से एक दिन पहले अचानक लापता हुए युवक ने कुएं में छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली। दरअसल शादी के एक दिन पहले मंगेतर के अफेयर होने का सदमा लड़का बर्दाशत नहीं कर पाया। उसने कुएं में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।
मरने से पहले वह सुसाइड नोट लिखकर गया, जिसमें लिखा कि पापा मम्मी और परिवार के दूसरे बच्चों खुश रहना। घर से लापता हुए युवक का शव तीसरे दिन पुलिस ने कुएं से मिला। मृतक के परिवार की ओर से मंगेतर सहित 5 जनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया गया है।

Advertisement

थानाधिकारी प्रवीणसिंह सिसोदिया ने बताया कि शुक्रवार सुबह आंजना मोटी बस्सी रोड से करीब 200 मीटर दूर कुएं में आंजना निवासी 24 वर्षीय कांतिलाल पुत्र सुखलाल डामोर की लाश मिली। अज्ञात लाश की सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण जुटे। थाने के पुलिस दल ने शव निकलवाकर शिनाख्त करवाई तो मालूम हुआ कि यह वही युवक है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई, जिससे मृतक के घरवाले सनन रह गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि कांति की 5 मई को शादी थी। बारात लोहारिया क्षेत्र में जाने वाली थी। लेकिन शादी के एक दिन पहले मंगेतर के दूसरे से अफेयर होने की खबर मिली। जिसके कारण युवक ने अपनी जान ले ली। घरवालों ने बताया कि 4 मई को कांतिलाल अचानक लापता हो गया था, 5 मई को घरवालों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 5 मई यानी गुरुवार को ही उसकी शादी होनी थी।

मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

घरवालों ने मौके पर इस घटनाक्रम के लिए कांति के होने वाले ससुराल के लोगों को जिम्मेदार बताया। उनका कहना था कि आरोपी की हत्या कर लाश कुएं में फेंकी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। परतापुर सीएचसी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया।

थानाधिकारी सिसोदिया ने बताया कि मृतक द्वारा कुएं के पास छोड़े पत्र से मामला खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने का प्रतीत हुआ। मृतक के पिता सुखलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला भादसं की धारा 306 का होने के संकेत पर मृतक के ससुराल पक्ष से मनीषा, मोहनलाल डिंडोर, कटी पत्नी कचरू चरपोटा, वर्षा पत्नी बापूलाल और बापूलाल पुत्र कबा चरपोटा के खिलाफ केस दर्ज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *