Advertisement

सोनभद्र में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत और पांच घायल

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में आए दिन वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। बता दें खबर सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेहुआ गांव में देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिला। जिसमें एक पक्ष के लोग लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से लैस होकर दूसरे पर पर हमला बोल देते है। जिससे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई और वही पांच अन्य घायल हो जाते है। इस खूनी संघर्ष में फिलहाल दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मोहम्मद जुबैर को नहीं मिली कोर्ट से राहत, धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में 14 दिन की न्यायिक हिरासत

हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचा दिया है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई। हालांकि शुरुआती जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के सेहुआ गांव में दो पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। इसी मामले में शुक्रवार देर रात दोनों पक्ष भिड़ गए। इस मामले में मृतक पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही व अवैध फंसाने के आरोप लगाया है।

पीड़ित पक्ष ने पुलिस के समय से न पहुंचने पर लगाया आरोप

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अगर पुलिस समय से पहले वाले मामले में कार्यवाही करती तो इस तरह से घटना ना होती। ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेने के साथ मारपीट में शामिल लोगों की तलाश में जुट गई है। जिला अस्पताल में भी पहुंच कर पुलिस अधिकारियों ने घायलों का बयान लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मारपीट में राजकुमार नाम के व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं घायलों का उपचार चल रहा है। फिलहाल इस मामले की पूरे कार्यवाही में अभी तक दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट: प्रवीण

यह भी पढ़ें: मणिपुर में घटनास्थल के पास एक और लैंडस्लाइड, 18 जवानों समेत 24 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें