Advertisement
Blogs

भारतीय सरकार के निशाने पर कार्यकर्ता, पत्रकार और आलोचक- ह्यूमन राइट्स वॉच

Share
Advertisement

नई दिल्ली: मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने सरकार पर आरोप लगाया है। ह्यूमन वॉच की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अधिकारी मानवाधिकार या सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और सरकार के आलोचकों को चुप कराने के लिए टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Advertisement

सितंबर 2021 यानि कि इस महीने के बीते 16 दिनों के भीतर, सरकारी वित्तीय अधिकारियों ने श्रीनगर, दिल्ली और मुंबई में कई जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें पत्रकार, एक अभिनेता और एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के घर और कार्यालय पर की गई छापेमारी शामिल है।

रिपोर्ट में ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि छापेमारी की ये कार्रवाई राजनीति से प्रेरित हैं। उनका कहना है कि ये छापेमारी भी केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद से अभिव्यक्ति की आज़ादी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर की जा रही कार्यवाही का ही एक हिस्सा है।

राजनीति से प्रेरित छापे

“इस क्रम में राजनीति से प्रेरित कई आपराधिक मामले शामिल हैं जिसमें कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, शिक्षाविदों, छात्रों और अन्य के ख़िलाफ़ राजद्रोह तक के मुक़दमा दर्ज किए गए हैं। पिछले कुछ सालों से आलोचकों और मुखर समूहों को निशाना बनाने के लिए विदेशी फंडिंग नियमों और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों का लगातार इस्तेमाल किया गया है।”

आलोचकों को परेशान करने और डराने-धमकाने के इरादे से की गई छापेमारी

ह्यूमन राइट्स वॉच की दक्षिण एशिया निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने कहती हैं, “भारत सरकार की ओर से लगातार हो रही छापेमारी आलोचकों को परेशान करने और डराने-धमकाने के इरादे से की गई लगती है। यह सीधे तौर पर आलोचकों को चुप कराने की कोशिश के एक पैटर्न को दर्शाती है।”

वो आगे कहती हैं “ये भारत के मूल लोकतांत्रिक संस्थानों और मौलिक स्वतंत्रता को को कमज़ोर करती हैं।”

एडिटर्स गिल्ड और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया जैसे बड़े-बड़े पत्रकार संगठनों ने बार-बार मीडिया की स्वतंत्रता पर हमले ना करने का आह्वान किया है। वो कहते हैं कि यह प्रेस की स्वतंत्रता पर एक खुला हमला है।

Harsh Mander

सबसे ताजा तरीन घटना में 16 सितंबर को की गई छापेमारी है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए दिल्ली में एक कार्यकर्ता हर्ष मंदर के घर और कार्यालय पर छापेमारी की है।

हालांकि छापेमारी के समय मंदर एक फेलोशिप के लिए जर्मनी में थे। बिना उनकी मौजूदगी के इस छापेमारी को अंजाम दिया गया। कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और पूर्व सिविल सेवकों ने छापे की कड़ी निंदा की है।

इससे पूर्व 15 सितंबर को मुंबई में अभिनेता सोनू सूद के आवास और कुछ अन्य जगहों पर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे थे।

Sonu Sood

पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी थी कि आयकर विभाग ‘एक रियल एस्टेट से संबंधी सौदे की जांच कर रहा है।’

वहीं 10 सितंबर को आयकर विभाग ने कथित कर चोरी की जांच के मामले के तहत न्यूज़लॉन्ड्री और न्यूज़क्लिक के कार्यालयों पर भी छापा मारा था।

कश्मीरी पत्रकारों के घर पर छापेमारी

इसके अलावा 8 सितंबर को जम्मू और कश्मीर में पुलिस ने चार कश्मीरी पत्रकारों- हिलाल मीर, शाह अब्बास, शौकत मोट्टा और अज़हर कादरी के घरों पर छापामारी की थी। साथ ही उनके फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए थे।

Recent Posts

Advertisement

राम-कृष्ण का अपमान करने वालों को वोट की ताकत से औकात पर ला दीजिए, सीतापुर में बोले CM योगी

CM Yogi: आप नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हैं। कई पीढ़ियां जिस कार्य…

May 7, 2024

‘मतदान खत्म होने के बाद EVM सील होने तक और उसके बाद…’, सपा की कार्यकर्ताओं से अपील

Lok Labha Election 2024: एक तरफ देशभर में तीसरे चरण का मतदान चल रहा है…

May 7, 2024

Punjab: कांग्रेस ने फिरोजपुर लोकसभा सीट से उतारा उम्मीदवार, शेर सिंह घुबाया पर लगाया दांव

Punjab: कांग्रेस ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए बचे हुए आखिरी सीट पर उम्मीदवार…

May 7, 2024

अंधविश्वासः 20 साल पहले मृत युवक की आत्मशांति के लिए हॉस्पिटल गेट पर तंत्र-मंत्र

Superstition: अस्पताल का गेट और उस पर घंटों चलता तंत्र-मंत्र. तमाशबीन बने लोग. ये नजारा…

May 7, 2024

Delhi Weather Update: आज शाम दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी की चेतावनी

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के शहरों में लगातार चिलचिलाती धूप और…

May 7, 2024

This website uses cookies.