Advertisement

Yogi Adityanath in Sonbhadra: अंतिम दौर का मतदान, सोनभद्र में CM योगी ने भरी चुनावी हुंकार

Yogi Adityanath in Sonbhadra
Share
Advertisement

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र (Yogi Adityanath in Sonbhadra) के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले 5 साल में 5,00,000 नौजवान को सरकारी नौकरी दी और 2 करोड़ नौजवानों को स्वत: रोजगार देने का काम किया है। भाजपा ने हर घर नल योजना के माध्यम से हर घर में पेयजल की व्यवस्था कराई है।

Advertisement

नए उत्तर प्रदेश में बदल रही है सड़कों की सूरत

CM (Yogi Adityanath in Sonbhadra) ने कहा डबल इंजन की भाजपा सरकार अन्नदाता किसानों के समृद्धि एवं कल्याण हेतु सतत क्रियाशील है। भाजपा की डबल इंजन सरकार जन-जन को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु समर्पित है। इसी क्रम में हमने आजमगढ़ के लालगंज क्षेत्र में 100 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण से स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया है। यही स्वस्थ प्रदेश की नींव है।

सोनभद्र जनपद का जन-जन राष्ट्रवादी विचारों से प्रदीप्त

सोनभद्र में सीएम योगी (Yogi Adityanath in Sonbhadra) बोले भाजपा सरकार ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर करते हुए गांव-गांव में सड़कों का वृहद विकास किया है। नए उत्तर प्रदेश में सड़कों की सूरत बदल रही है। सोनभद्र जनपद का जन-जन राष्ट्रवादी विचारों से प्रदीप्त है। यहां की जनता माफियावादियों और घोर परिवारवादियों को ढंग से पहचान चुकी है। सोनभद्र की ‘जनता-जनार्दन’ का अथाह उत्साह और अभूतपूर्व समर्थन बता रहा है कि यहां हर बूथ पर सुशासन का प्रतीक कमल का फूल खिलेगा।

दुद्धी क्षेत्र के BJP प्रत्याशी रामदुलार गॉड को CM ने की जिताने की अपील

सोनभद्र के दुद्धी (Dudhi) क्षेत्र में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पहुंचे। बता दें कि प्रदेश की सबसे अंतिम विधानसभा दुद्धी क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामजी लाल गौड़ के समर्थन में उन्होंने जनसभा की। जनसभा में उन्होंने सपा बसपा पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने दुद्धी क्षेत्र की जनता से भाजपा प्रत्याशी रामदुलार गॉड को जिताने की अपील की।

सारा राशन सपा के गुंडे खा जाते थे

मंच से बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने फ्री में वैक्सीन लगवा दी है,सपा-बसपा होती तो इसका भी पैसा ले लेती। कोरोना काल में हर गरीब को महीने में दो बार राशन मिल रहा है क्या सपा बसपा में भी मिलता था क्या? सपा बसपा गरीबो का सारा राशन खा जाते थे। सारा राशन सपा के गुंडे खा जाते थे या फिर बहन जी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि सारा राशन खत्म हो जाता था। दुद्दी से प्रत्याशी रामदुलार गौंड को जिताने की लोगो से अपील की। उन्होंने भाजपा सरकार बनाने की लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में एक मजबूत सरकार की जरूरत है। हम जो कहते है वो करते हैं।

Read Also:- UP Election 2022: आखिरी चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन, सातवें चरण में 54 सीटों पर होगी वोटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *