Advertisement

राजकीय सम्मान के साथ धरती पुत्र मुलायाम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि

Share
Advertisement

सैफई से शुरू हुआ मुलायम का सफर आज सैफई में ही समाप्त हो गया। धरतीपुत्र और राजनीति के सफर में अपनी धाक छोड़ने वाले मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन हो गए। बेटे अखिलेश यादव ने मुखाग्नि देते हुए नम आंखों से अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित कर अलविदा कहा।

Advertisement

धरतीपुत्र मुलायाम सिंह का कल लंबे समय की बीमारी के बाद गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में 82 की उम्र में निधन हो गया। अखिलेश ने बड़े भावुक के साथ ट्विट करते हुए लिखकर जानकारी दी कि आप सभी के प्यारे नेताजी और मेरे पिता अब सबके बीच नहीं रहे। उनके निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं मुलायम सिंह के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम गणमान्य लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए इसे राजनीतिक जगत की सबसे बड़ी क्षति बताया।

मुलायम को अंतिम विदाई देने के लिए भीड़ का जनसैलाब उमड़ा हुआ है बड़े बड़े नेताओं के सात बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार भी पहुंचे। मुलायम को अंतिम विदाई देने के लिए बाबा रामदेव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सुप्रिया सुले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के अलावा अभिनेता अभिषेक बच्चन, मां जया बच्चन, जया प्रदा भी शामिल हुए। वहीं नेता जी के समर्थक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जबतक सूरज चांद रहेगा, नेता जी का नाम रहेगा जैसे नारे लगते रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *