Advertisement

Winter Travel Destination: दिसंबर के महीने में वेकेशन प्लान करते समय न हों कंफ्यूज, ये रही भारत की बेस्ट जगहें

Winter Travel Destination
Share
Advertisement

Winter Travel Destination: साल 2022 का आखिरी महीना यानि दिसंबर, इस महीने में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों के लिए लोग प्लानिंग शुरु कर देते है. अगर आप भी दिसंबर में वेकेशन का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दिसंबर में जाना काफी अच्छा माना जाता है. साथ ही आप घूमने के लिए बेस्ट प्लान भी कर सकेंगे.

Advertisement

मनाली- मनाली एक ऐसी जगह है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है. ऑफ सीजन में भी यहां हजारों की संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. सर्दियों के मौसम में मनाली की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. यहां बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों को देखना अपने आप में एक अलग ही तरह का अनुभव होता है. तो आप भी मनाली में घूमने का प्लान बना सकते है.

गोवा-  गोवा बहुत से लोगों के लिए ड्रिम डेस्टिनेशन है. अगर आपको सर्दियां बहुत ज्यादा पसंद नहीं हैं तो गोवा आपके लिए परफेक्ट जगह साबित हो सकती है. गोवा में क्रिसमस और न्यू ईयर को काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. इस दौरान यहां बिल्कुल अलग ही तरह की वाइब्स आती हैं. आप अपने पार्टनर के साथ गोवा का प्लान कर सकते है.

रण और कच्छ- अगर आप किसी यूनीक जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो रण और कच्छ काफी अच्छा ऑप्शन है. यहां चारों तरफ आपको सिर्फ सफेद जमीन ही दिखाई देगी जो वास्तव में नमक होता है. हर साल नवंबर से लेकर फरवरी तक यहां पर रण महोत्सव मनाया जाता है. इस महोत्सव में कला, संस्कृति और संगीत का अनोखा संगम देखने को मिलता है.

औली- औली उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है और इसे मिनी स्विजरलैंड के नाम से भी जाना जाता है. औली में देखने के लिए कई जगहें हैं. अगर आप दिसंबर में औली जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस दौरान आपको कई तरह की मजेदार एक्टिविटीज करने को मिलेंगी. दिसंबर के महीने में औली में खूब बर्फबारी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें