Advertisement

Winter Session Of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित, 97 फीसदी हुआ कामकाज

Share
Advertisement

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा था । लेकिन अब 17वीं लोकसभा का 10वां सत्र शुक्रवार यानि कि आज 23 दिसंबर को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है ।

Advertisement

आपको बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही शीतकालीन सत्र में तय समय से छह दिन पहले ही खत्म कर दी गई । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान 13 बैठकों में 68 घंटे और 42 मिनट कामकाज हुआ । उन्होंने कहा कि इस दौरान कार्य उत्पादकता करीब 97 प्रतिशत रही । सदन में इस दौरान 9 बिल पेश किए गए और 7 बिल पास हुए । 

संसद में पास हुए ये बिल

शीतकालीन सत्र के दौरान 7 विधेयक पास हुए। ‘समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2022’, ‘संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवां संशोधन) विधेयक 2022’ को मंजूरी दी गई। इसके साथ वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 3.25 लाख करोड़ रुपये की अनुदान की अनुपूरक मांगों और 2019-20 के लिए अनुदान की अतिरिक्त मांगों को मंजूरी दी गई। ओम बिरला ने ये भी बताया कि मल्‍टी-स्‍टेट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज (संशोधन) विधेयक और जन विश्वास (संशोधन) विधेयक को संसद के दोनों सदनों की ज्वाइंट कमेटी के पास भेजा गया है ।

लोकसभा में पूछे गए ये सवाल

लोकसभा अध्यक्ष ने ओम बिरला ने बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में 56 तारांकित प्रश्नों के उत्तर मौखिक तौर पर दिए गए। 2760 अतारांकित प्रश्नों के उत्तर लिखित में दिए गए। इससे इतर जन महत्व के 298 मामले सदन में उठाए गए। जीरो आवर के दौरान लोकसभा सदस्यों ने जन महत्व से जुड़े 374 मामले उठाए गए। स्पीकर ने बताया कि स्टैंडिंग कमेटी ने सदन में 36 रिपोर्ट पेश कीं और 43 बयान दिए । सदन में कुल 1811 पत्र प्रस्तुत किए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें