Advertisement
बड़ी ख़बर

West Bengal केस में ED के हाथ लगा अहम सुराग

Share
Advertisement

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस के इस नेता को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में ईडी सूत्रों के हवाले से पार्थ चटर्जी के अर्पिता मुखर्जी और अन्य महिलाओं से रिश्तों की बात उजागर हुई। इसके अलावा उनकी अकूत संपत्ति और बंगाल कैबिनेट में उनकी पैठ की भी चर्चा हो चुकी है। 

एसएससी घोटाले में ईडी के छापों के बाद से पार्थ चटर्जी पर क्या-क्या आरोप लग चुके हैं? अर्पिता मुखर्जी के अलावा उन पर कितनी महिलाओं से करीबी संबंध रखने के आरोप हैं?  पार्थ की संपत्ति और उनके कुत्तों के लिए अलग फ्लैट्स के दावे क्या हैं?

Advertisement

पार्थ चटर्जी की महिला मित्रों को लेकर क्या दावे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय की जांच में टीएमसी नेता को लेकर जो खुलासे हुए हैं, उसके मुताबिक पार्थ के अर्पिता के अलावा छह और महिलाओं से करीबी रिश्ते थे। अर्पिता की तरह ही पार्थ चटर्जी अपनी महिला मित्रों को महंगे तोहफे, कार, फ्लैट और कैश देते थे। बताया गया है कि अर्पिता के घर से जबरदस्त बरामदगी के बाद पार्थ की यह महिला मित्र भी अब ईडी के रडार पर हैं। एक रिपोर्ट में तो यहां तक दावा किया गया है कि पार्थ की महिला मित्र में से एक ने बांग्लादेश में संपत्ति खरीदी थी। 

इनमें से जिस एक और महिला मित्र से पार्थ का अफेयर होने की रिपोर्ट्स सामने आई हैं, उसका नाम मोनालिसा दास बताया गया है। बताया गया है कि मोनालिसा आसनसोल की काजी नजरुल इस्लाम यूनिवर्सिटी में बंगाली विभाग की विभागाध्यक्ष थीं। भाजपा ने भी दावा किया है कि प्रोफेसर मोनालिसा दास के बीरभूम स्थित शांतिनिकेतन में 10 फ्लैट्स हैं। भाजपा नेता दिलीप घोष का कहना है कि मोनालिसा लगातार बांग्लादेश का दौरा करती रहती थीं। हो सकता है कि भ्रष्टाचार का पैसा जिहादियों को देने या हवाला से बांग्लादेस भेजने के काम आता हो। 

पार्थ की संपत्ति को लेकर क्या कहा गया?
एसएससी स्कैम को लेकर ईडी पार्थ चटर्जी के घर पर पहले ही छापे मार चुकी थी। हालांकि, एजेंसी को अकूत संपत्ति अर्पिता के घर पर छापा मारने के बाद मिली। बताया गया है कि अर्पिता के पास से जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें बंगाल से लेकर विदेश तक में पार्थ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में ईडी सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि पार्थ के पास 

  • कोलकाता के नकताला में घर।
  • बोलपुर में 9 घर।
  • डायमंड सिटी में 4 फ्लैट्स।
  • बेलघारिया क्लब टाउन में 2 फ्लैट्स।
  • बड़नगर में 1 फ्लैट।
  • न्यूटाउन में 2 फ्लैट।
  • सोनारपुर में 1 घर।
  • जंगीपारा में एक पैलेस।
  • कोलकाता के बाग जतिन स्टेशन के पास पालतू जानवरों के अस्पताल के लिए 17 कट्ठा जमीन।
  • बरुईपुर के बेगमपुर में 25 बीघा जमीन।
  • सिंगूर के दुर्गापुर हाईवे पर फार्महाउस।
  • दक्षिण 24 परगना में गेस्ट हाउस।
  • गोसाबा द्वीप में सोनारगाव रिजॉर्ट
  • बरुईपुर में फार्महाउस
  • बंटाला में लेदर कॉम्प्लेक्स में एचचाय एंटरटेनमेंट के नाम से 24 करोड़ रुपये कीमत की 10 बीघा जमीन।
  • झारखंड में 24 एकड़ जमीन।
  • बर्धमान में रेत खनन के लिए कई डंपर।
  • पार्थ की पत्नी बबली चटर्जी के नाम पर स्कूल का निर्माण जारी।
  • पिंगला में 45 करोड़ रुपये की कई एकड़ जमीन।

कुत्तों के लिए कोलकाता में अलग घर?
पार्थ चटर्जी की संपत्ति को लेकर जो दावे हुए हैं, उनसे इतर एक आरोप यह भी लगा है कि टीएमसी नेता ने दक्षिण कोलकाता के गोल्फ कोर्स स्थित सोसाइटी में अपने कुत्तों के लिए एक फ्लैट का इंतजाम किया था। अर्पिता मुखर्जी एक और फ्लैट की पहली मंजिल पर रहती थीं, जबकि पार्थ के कुत्ते 18वीं मंजिल पर रखे जाते थे। अर्पिता के पड़ोसियों के मुताबिक, इन कुत्तों की देखभाल के लिए दो लोग रखे गए थे। किसी ने कुत्तों की संख्या को लेकर दावा नहीं किया, हालांकि, उनकी संख्या पांच से लेकर नौ के बीच बताई गई है। एक एनजीओ ने इन कुत्तों की कस्टडी को लेकर ईडी से संपर्क भी किया है। 

पसीना पोंछने के लिए 4-5 लड़कियां, SSC में कई अंडरक्वालिफाइड लड़कियां रिक्रूट हुईं
दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में टीएमसी की पूर्व नेता बैसाखी बनर्जी के हवाले से दावा किया गया है कि पार्थ चटर्जी का पसीना पोंछने के लिए 4-5 लड़कियां थीं। इतना ही नहीं  बैसाखी ने दावा किया है कि पार्थ ने शिक्षा मंत्री रहते हुए कई ऐसी लड़कियों को रिक्रूट किया था, जो अंडर क्वालिफाइड थीं। इसके अलावा उन पर कई और लोगों की अवैध तरह से मदद करने के आरोप लगे।

Recent Posts

Advertisement

Mahoba: दोस्तों के साथ मिलकर पति ने अपनी ही पत्नी के साथ कर डाली हैवानियत, घिनौनी वारदात से सदमे में है विवाहिता

Mahoba: महोबा में सात जन्मों का बंधन निभाने की कसम खाने वाले कलयुगी पति ने…

May 2, 2024

‘इंडी अलायंस…परिवारवादी पार्टियों का जमावड़ा और भ्रष्टाचारियों को बचाने का टोला है…’, विदिशा में बोले जेपी नड्डा

JP Nadda: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा…

May 2, 2024

UP: मैनपुरी पहुंची बसपा सुप्रीमो मायावती, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया जोरदार स्वागत

UP: बसपा सुप्रीमो मायावती आगामी 7 मई को तीसरे चरण में होने वाले चुनाव मतदान…

May 2, 2024

‘26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता…’, गुजरात में बोले PM मोदी

PM Modi In Gujarat: गुजरात के जामनगर में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा "जब देश…

May 2, 2024

Sambhal: दर्दनाक सड़क हादसा, रोडवेज बस ने मारी कार को टक्कर, 4 की मौत

Sambhal: यूपी के संभल जिले में गुरूवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल गुरूवार…

May 2, 2024

Hamirpur: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने सपा सरकार पर साधा निशाना, बोले- 2017 के पहले गुंडा माफिया दहशत फैलाते थे अब गुंडे माफिया दहशत में हैं

Hamirpur: हमीरपुर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में गुरुवार को…

May 2, 2024

This website uses cookies.