Advertisement

विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का एलान किया, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 से छोड़ेंगे कप्तानी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर जो कि क्रिकेट जगत से आ रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। विराट ने टी-20 से कप्तानी छोड़ने का निर्णय ले लिया है।

Advertisement

विराट ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट के हवाले से बताया है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद वो कप्तानी को अलविदा कहेंगे।

विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा, “इस फ़ैसले पर पहुंचना आसान नहीं था। रवि भाई और रोहित के साथ लंबी बातचीत के बाद मैंने ये फैसला लिया है कि मैं टी20 की कप्तानी, टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ दूंगा।”

इसके साथ ही उन्होंने पिछले कुछ वक्त से चल रही अटकलों को भी फिर से हवा मिलने का अंदेशा दे दिया है। ऐसी ख़बरें थी कि रोहित शर्मा और विराट के बीच कप्तानी का बंटवारा किया जा सकता है।

लेकिन 2 दिन पहले ही BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ये कहते हुए बात को खारिज कर दिया था कि हमें बजाय बेवजह की बात पर ध्यान देने के टी-20 वर्ल्ड कप पर ध्यान देने की जरूरत है।

राजीव शुक्ला ने ANI से बातचीत में कहा, ‘भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर मीडिया में चल रही अफवाहें सही नहीं है। हमे अफवाहों को दरकिनार कर आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए न कि आगे के लिए भविष्यवाणी की अटकलों को हवा देनी चाहिए।‘

सोमवार को ही आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान हुआ था। साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम का मेन्टॉर बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *