Advertisement

वाराणसी: राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट का समापन कार्यक्रम, CM योगी बोले- यूपी सरकार वर्तमान में 10 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को दे रही पेंशन

Share
Advertisement

यूपी:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होनें कहा कि दिव्यांगों को उपकरण वितरित करते हुए कहा कि आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है। बाबा विश्वनाथ की इस पावन धरती से आप सभी को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई और विजय दशमी की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ जी और मां गंगा से हम सब प्रार्थना करें कि उनके यशस्वी नेतृत्व में यह देश नई ऊंचाइयों को छूता हुआ भारत को दुनिया की एक महाशक्ति बनाने में सफल हो, वह स्वस्थ एवं दीर्घायु हों।

Advertisement

यूपी सरकार वर्तमान में 10 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को दे रही पेंशन: CM

सीएम योगी ने कहा कि यह काशी का सौभाग्य है कि 2014 और 2019 में देश को एक प्रतिनिधि दिया, आपके सांसद, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री भी हैं और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता भी हैं। PM नरेंद्र मोदी के जनसेवा के आज 20 वर्ष पूरे हो रहे हैं। राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट के समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों का उत्साह देखकर मुझे खुशी हो रही है। मैं पुरस्कार प्राप्त करने वाली विजेता टीम के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। विगत 07 वर्षों में देश में दिव्यांगजन के लिए कृत्रिम अंग वितरण के अनेक कार्यक्रम हुए हैं। इन कार्यक्रमों के कैम्प जनपद स्तर तक में लगे। मुझे लगता है कि आजादी के बाद इतने व्यापक स्तर पर कभी ऐसे कैम्प नहीं लगे।

दिव्यांगों ने क्रिकेट के माध्यम से अपने उत्साह और उमंग को सबके सामने प्रस्तुत किया: UP CM

आगे उन्होनें कहा कि आपने अपनी दिव्यांगता को खेल में बाधा नहीं बनने दिया और अपने आपको साबित कर दिखा दिया है कि अगर व्यक्ति के अंदर जज्बा और हौसला हो तो वह बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है। राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट के 20-20 मैचों में देश की कई टीमों ने भाग लिया, जिसमें दिव्यांगों ने क्रिकेट के माध्यम से अपने उत्साह और उमंग को सबके सामने प्रस्तुत किया है। मुझे प्रसन्नता है कि 17 सितंबर से 07 अक्टूबर के बीच पूरे देश ने प्रधानमंत्री जी के जनसेवा के 20 वर्ष पूरे होने पर सेवा समर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया था। उन कार्यक्रमों की शृंखला में आज का कार्यक्रम अद्भुत है।

CM बोले कि दिव्यांगजन के लिए प्रधानमंत्री ने विकलांग की जगह ‘दिव्यांग’ शब्द दिया। विगत 07 वर्ष में देश में दिव्यांगजन के लिए कृत्रिम अंग वितरण के अनेक कार्यक्रम आगे बढ़े हैं। यूपी सरकार वर्तमान में 10 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को पेंशन दे रही है। हमने पेंशन राशि बढ़ाई है। उनकी शादी के लिए भी सरकार सहयोग करती है, उन्हें हर प्रकार से प्रोत्साहित किया जाता है। अभी हाल ही में टोक्यो में पैरालम्पिक हुआ था। वहां देश के 54 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इन खिलाड़ियों को हम एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर अच्छी धनराशि देने जा रहे हैं। पुरस्कार जीतने वाले देश के सभी खिलाड़ियों का हम सम्मान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें