Advertisement

गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर मवेशी से टकराई, इस तरह की लगातार चौथी घटना

Share
Advertisement

देश की सबसे तेज ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक बार फिर से हादसे का शिकार हो गई है। बता दें गुजरात और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की लगातार मवेशियों से टकराने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें गुरुवार के दिन एक बार फिर से मवेशियों से टकराने की घटना सामने आई है। ये हादसा गुजरात में उदवाड़ा और वापी रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है। वहीं एक मवेशी बृहस्पतिवार शाम गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। इस हादसे की जानकारी रेलवे के एक अधिकारी ने दी है। बता दें दो महीने पहले परिचालन शुरू होने के बाद से इस मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी यह इस तरह की चौथी घटना सामने आई है।

Advertisement

चौथी बार टकराई वंदे भारत

वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ जानवरों के टकराने का ये कोई पहला मामला नहीं है। बता दें वंदे भारत ट्रेन के मवेशियों से टकराने की घटना में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। बता दें दो महीने में चार बार जानवरों की टक्कर से जहां ट्रेन के परिचालन पर असर पड़ता है तो वहीं यात्रियों को भी देरी का सामना करना पड़ता है। इससे पहले बंदे भारत 29 अक्टूबर को अतुल रेलवे स्टेशन के पास सुबह 8 बजे बैल के टकरा गई थी। 6 अक्टूबर को भी भारत की वंदे भारत सुबह 11 बजकर 18 मिनट पर हादसे का शिकार हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *