Uttrakhand: पुष्कर सिंह धामी ने CM पद से दिया इस्तीफा, बोले- इस कालखंड का काम हुआ पूरा

Pushkar Singh Dhami
Share

उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सीएम पद से इस्तीफा दिया। राज्यपाल से भेंट कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा।

https://twitter.com/pushkardhami/status/1502204994250248192?s=20&t=bIza8XDU4tfD39vxV_5G4Q

पुष्कर सिंह धामी ने CM पद से दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिनांक 11 मार्च शुक्रवार यानि आज दोपहर 1:30 पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से भेंट कर मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र सौंपा। पुष्कर सिंह धामी का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उनसे राज्य में नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने एवं पदभार ग्रहण करने की अवधि तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है।

नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ

उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम पूरा हुआ। मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने कहा है कि जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक आप काम करेंगे।

बता दें कि एक तरफ उत्तराखंड में बीजेपी बहुमत से चुनाव जीती, वहीं दूसरी तरफ खटीमा से मुख्यमंत्री के दावेदार पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए। मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि आपकी केंद्र से बात हुई या नहीं उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य सा कार्य करता हूं और जो पार्टी ने मुझे काम दिया उसको मैंने जिम्मेदारी से निभाया है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि सामान्य कार्यकर्ता को जिस का कहीं नाम नहीं था उसको पार्टी ने मुख्य सेवा का काम दिया मंथा मुझे खुशी है की प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से राष्ट्रीय नेतृत्व के आशीर्वाद से वह काम पूरा हुआ है। इसके लिए मैं सभी को धन्यवाद भी देता हूं।