Advertisement

उत्तराखंड: जोशीमठ में लगभग 500 घरों में दरार के बाद अब फटने लगी जमीन, सामने आई बड़ी वजह

Share
Advertisement

उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव से लोगों को चौतरफा खतरे का सामना करना पड़ रहा है । घरों और खेतों में दरारें आने के साथ ही अब HT लाइन के खंभे तिरछे हो गए है ।

Advertisement

आपको बता दे कि उत्तराखंड के जोशीमठ में पिछले साल नवंबर में जमीन धंसने से घरों में दरारें आने की घटनाएं सामने आई थीं । अब इस जगह पर धरती फाड़कर जगह-जगह से पानी निकलने लगा है ।

जानकारी के मुताबिक जोशीमठ के मारवाड़ी में पिछले कई महीनों से भूस्खलन की घटनाएं हो रही थीं । जिसके बाद अचानक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से लगे जयप्रकाश पावर प्रोजेक्ट की कॉलोनी के अंदर से पानी दीवारों के अंदर से और जमीन के अंदर से फूटकर निकलने लगा । मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासन की टीम पहुंची और मामले को संज्ञान में लिया । प्रशासन ने 16 परिवारों को नगरपालिका प्राथमिक विद्यालय और अन्य जगह पर शिफ्ट कर दिया है ।

उत्तराखंड स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने किया था, उसमें कहा था कि घरों में आ रही दरारें शहर की कमजोर बुनियाद के कारण आ रही हैं । इसके अलावा तमाम कारण उन्होंने अपनी रिपोर्ट में इंगित किए थे । इसमें कंस्ट्रक्शन, शहर की कैपेसिटी और नदी के कारण होने वाला कटाव शामिल है ।

वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बनने वाली तपोवन विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना की टनल यानी सुरंग के कारण जोशीमठ में जमीन धंस रही है। स्थानीय लोग सुरक्षा के साथ विस्थापन की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें