Advertisement

UP Chunav 7th Phase 2022: सातवें चरण में योगी के सात मंत्रियों की दांव पर साख, जानिए समीकरण

योगी सरकार 2.0 कैबिनेट
Share
Advertisement

यूपी में विधानसभा चुनाव Vidhan Sabha Chunav का सातवां चरण है. सातवें चरण में सोमवार को मतदान किया जाएगा. इस आखिरी चरण में योगी के सात मंत्रियों की साख दांव पर लगी है. पूर्वांचल में वाराणसी जहां पीएम मोदी PM Modi का संसदीय क्षेत्र है, वहीं आजमगढ़ सपा मुखिया अखिलेश यादव Akhilesh Yadav का संसदीय क्षेत्र है. ऐसे में पूर्वांचल की सभी 54 सीटों पर मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है. आइए बार सीएम योगी CM Yogi के मंत्रियों पर नजर डालते हैं.   

Advertisement

वाराणसी की शिवपुर सीट से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मैदान में हैं. अनिल के खिलाफ ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, बसपा ने रवि मौर्य और कांग्रेस ने गिरीश पांडेय को टिकट दिया है.

बीजेपी सरकार में स्टांप एवं निबंधन राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर से चुनावी मैदान में हैं. रवींद्र के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अशफाक अहमद, बसपा ने श्याम प्रकाश और कांग्रेस ने गुलेराना सबस्सुम को प्रत्याशी बनाया है.

वाराणसी दक्षिण से योगी सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं. नीलकंठ के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने किशन दीक्षित, बसपा ने दिनेश कसौधन और कांग्रेस ने मुदिता कपूर को टिकट दिया है.

सूबे के आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश यादव जौनपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं. गिरीश के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अरशद खान, बसपा ने सलीम खान और कांग्रेस ने नदीम जावेद को प्रत्याशी बनाया है.

यूपी के ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मीर्जापुर की मड़िहान सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. रमाशंकर के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने रविंद्र बहादुर सिंह पटेल, बसपा ने नरेंद्र सिंह कुशवाहा और कांग्रेस ने गीता देवी कोल को प्रत्याशी बनाया है.

गाजीपुर सीट से योगी सरकार में राज्य मंत्री संगीता बलवंत पर फिर से बीजेपी BJP ने भरोसा जताया है. संगीता के खिलाफ सपा गठबंधन ने जैकिशन साहू, बसपा ने विनोद कुमार और कांग्रेस ने सीमा देवी को प्रत्याशी बनाया है.

सोनभद्र जिले की ओबरा विधानसभा सीट से संजीव गोंड बीजेपी प्रत्याशी हैं. संजीव यूपी सरकार में समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण राज्यमंत्री हैं. संजीव के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने अरविंद कुमार, बसपा ने सुभाष खरवार और कांग्रेस ने रामराज गोंड को प्रत्याशी बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *