UP Election Result: जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है, वोटों की गिनती के बीच केशव प्रसाद का बयान

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (UP Election Result) के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है। उन्होनें कहा यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मज़बूत संगठन होना,डबल इंजन सरकार ने ग़रीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार,निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन,विकास,सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट।
जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है
केशव प्रशाद मौर्य ने कहा जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है। 403 विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव की लाइव कवरेज देखिए हिंदी खबर पर। वोटों की गिनती के लिए लगभग 1200 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार, मतगणना शुरू होने से पहले और बाद में मतगणना केंद्रों (UP Election Result) को पूरी तरह से सेनीटाइज किया जाएगा। मतगणना केंद्र पर गोविंदा निर्देशों के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की प्रक्रिया को भी फॉलो किया जाएगा।