UP Election 2022: BSP ने 54 प्रत्याशियों की सूची की जारी, जानें किस-किस को दिया मायावती ने टिकट?

BSP List
Share

लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में चुनावी माहौल को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां हुंकार भरते हुए हुई नजर आ रही हैं। बहुजन समाज पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट (BSP List) जारी कर दी है। जिसमें मायावती ने 54 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

मायावती ने 10 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट (BSP List) जारी कर दी है। इनमें सात मुस्लिम, 11 ब्राह्मण उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

जानें किस-किस को दिया मायावती ने टिकट?

आपको बता दें गोरखपुर शहर विधानसभा सीट ने मायावती ने CM योगी (CM Yogi Adityanath) के खिलाफ ख्वाजा शम्सुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा है। कुशीनगर के फाजिलनगर में संतोष तिवारी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य को चुनौती देंगे। उम्मीदवारों की इस लिस्ट (BSP List) में अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, महराजगंज के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है।