UP By Election: मैनपुरी में सुबह 11 बजे तक 19.5 प्रतिशत हुआ मतदान, रामपुर में मतदान की रफ्तार धीमी

उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में उपचुनाव को लेकर मतदान का दौर जारी है। वहीं यूपी में मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। बता दें मतदान शाम छह बजे तक होगा। वहीं कई इलाकों में मतदान को लेकर लोग सुबह से ही लाइन में लगे हुए है। हालांकि वोटिंग स्टार्ट हुए अब चार घंटों से अधिक का समय पूरा हो गया है। इसी के साथ 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत भी जारी हो गया है। बता दें उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। तो आइए जानते है कहां पर कितना प्रतिशत मतदान अबतक हुआ…
कहां पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश में उप चुनाव में सुबह 11 बजे तक मैनपुरी सीट पर 19.5 प्रतिशत मतदान हो गया है। वहीं, मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर खतौली में 20.70 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। रामपुर में मतदान की रफ्तार धीमी है रामपुर में 11 बजे तक 11.3 फीसदी मतदान हुआ है। फिलहाल कई क्षेत्रों में अब भी मतदान काफी धीमे देखने को मिल रही है।