Advertisement

UP: अवैध घुसपैठ पर ATS का शिकंजा, बांग्लादेश सीमा पर खोज निकाले ब्लैक स्पॉट

Share

Lucknow: भारत में अब बांग्लादेश सीमा Bangladesh Border से अवैध घुसपैठ नहीं हो सकेगी. UP की ATS ने बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ Infiltration के ब्लैक स्पॉट Black Spot ढूंढ निकालें हैं. जिससे घुसपैठ पर रोक लगेगी.

Photo Credit timesof india

Photo Credit timesof india

Share
Advertisement

Lucknow: भारत में अब बांग्लादेश सीमा Bangladesh Border से अवैध घुसपैठ नहीं हो सकेगी. UP की ATS ने बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ Infiltration के ब्लैक स्पॉट Black Spot ढूंढ निकालें हैं. जिससे घुसपैठ पर रोक लगेगी. बता दे कि इसको लेकर ATS ने बड़े खुलासे किए हैं. इसको लेकर देश के विभिन्न शहरों और कस्बों को भी चिन्हित किया गया है.  

Advertisement

ATS ने दी जानकारी

बता दे कि, फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोहों पर भी नजर रखी जा रही है. बांग्लादेश के रास्ते भारत में घुसपैठ कर लोग भारत की नागरिकता ले रहे थे. ATS ने इसको लेकर विभिन्न प्रदेशों और देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ जानकारी साझा की है. घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए एटीएस ने प्लानिंग शुरू कर दी है.

बांग्लादेश से हो रही थी लगातार घुसपैठ

ATS ने जानकारी देते हुए कहा कि, बांग्लादेशियों के साथ ही रोहिंग्या भारत में घुसपैठ कर रहे थे, इस पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. यूपी से बीते दिनों में करीब दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही विदेश भेजने के लिए बांग्लादेशी नागरिकों के हिंदू नामों से पासपोर्ट बनाने के भी मामले पकड़े गए है. जिसको लेकर अभी कई बड़े खुलासे किए जाएंगे.

मार्च में हुए थे 33 लोग गिरफ्तार

इससे पहले मार्च 2022 में भी कई दर्जन लोगों को दलाल के साथ गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि सीमा पर भारत के दलाल घुसपैठियों को भारत में भेजते है. जिस पर भी एटीएस ने कड़ी निगरानी रखी है. मार्च में मालदा जिले में 33 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें बच्चे भी शामिल थे. यह गैरकानूनी रूप से भारत में प्रवेश कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें