Advertisement

UP Exit Poll 2022: प्रचंड बहुमत के साथ यूपी में फिर आ रहा है योगीराज!

Share
Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव में सोमवार को सातवें चरण का मतदान संपन्न हो गया. विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. लेकिन नतीजों से पहले Exit Poll के नतीजे सामने आए हैं. आज तक एक्सिस माय इंडिया Aaj tak-axis my india के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी BJP की लगतार दूसरी बार प्रचंड बहुमत में सरकार बनती दिख रही है. कहीं कहीं कुछ सीटों पर उसे सपा से कड़ी टक्कर मिलेगी.

Advertisement

Exit Poll में BJP को प्रचंड बहुमत

Exit Poll के मुताबिक, बीजेपी को 288 से लेकर 326 तक सीटें मिल सकती है. वहीं, समाजवादी पार्टी को 71 से लेकर 101 तक सीटें मिल सकती हैं. वहीं, BSP के खाते में 3-9 और कांग्रेस के खाते में 1-3 सीटें जा सकती हैं.

403 में से 202 सीटें बहुमत के लिए जरूरी

पहला चरण (58 सीटें)- बीजेपी को 49, सपा को 8 और बीएसपी को 1 सीट मिलने का अनुमान

दूसरा चरण (55 सीटें)- बीजेपी को 32 सीटें, सपा को 22 सीटें और बीएसपी को 1 सीट मिलती दिख रही हैं.

तीसरा चरण (59 सीटें) – बीजेपी को 48 सीटें, सपा को 11 सीटें मिलने का अनुमान है.

चौथा चरण (59 सीटें)- बीजेपी को 55, सपा को 3 और बसपा को 1 सीट मिली है.

पांचवां चरण (61 सीटें)- बीजेपी को 44, सपा को 14 सीटें, बसपा को 2 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान.

छठवां चरण (57 सीटें)- बीजेपी को 43, सपा को 10 और बसपा को तीन सीटें, कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान

सातवां चरण (54 सीटें)- बीजेपी को 36, सपा को 18 सीटें मिलने का अनुमान है.

यूपी में 7 चरणों में हुआ मतदान

आपको बता दे कि, 403 सीटों पर मतदान पूरा करने के लिए सात चरणों में वोटिंग हुई. पहले चरण के लिए 10 फरवरी, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी, चौथे चरण के लिए 24 फरवरी, 5वें चरण के लिए 27 फरवरी, 6वें चरण के लिए 3 मार्च, 7वें चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले गए. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद यूपी चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता की और कहा कि चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त कराया है. चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कोरोना गाइडलाइन का प्रयोग किया गया. चुनाव आयोग ने बताया कि सात चरणों में सुरक्षा का चाक चौबंद प्रबंध किया गया और संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *