Advertisement

उच्च शिक्षा पर शुरू हुआ दो दिवसीय चिंतन,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी डी.आई.टी कॉलेज, देहरादून में आयोजित उच्च शिक्षा चिंतन शिविर में शामिल हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा संस्थानों पर आधारित ’इनोवेशन इन हायर एजुकेशन पुस्तक’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उच्च शिक्षा विभाग और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

Advertisement

इसके साथ ही छात्रों को वर्चुअल लैब की सुविधा देने के लिए अमृता विश्वविद्यापीठम् केरल और कम्प्यूटर दक्षता के लिए एडूनेट आईबीएम के साथ भी एमओयू किया गया। मुख्यमंत्री शिक्षा चिंतन शिविर में प्रतिभाग कर रहे शिक्षा विदों का स्वागत किया। सीएम ने कहा कि इस चिंतन शिविर के मंथन से निकलने वाले विचारों का अमृत प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार करने में मददगार होगा।

सीएम ने कहा कि सीमित संसाधन होने के बाद भी उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को समग्रता से लागू किया है। प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है। और चिंतन शिविर इस लिहाज से मददगार साबित होगा। सीएम ने कहा कि यहां आए शिक्षकों और विद्वानों के परामर्श से प्रदेश में शिक्षण संस्थाओं की गुणवत्ता सुधारने में बड़ी मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *