Tunisha Sharma Case: मां का सनसनीखेज आरोप, शीजान तुनिषा को सिखाता था मुस्लिम रीतिरिवाज, धर्म परिवर्तन का बना रहा था दवाब

टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी । इस मामले में आरोपी बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान की पुलिस रिमांड आज यानी शुक्रवार को खत्म हो जाएगी ।
तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने एक बार फिर शीजान खान पर गंभीर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने उनसे कहा था, शीजान उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दवाब बनाता है ।
वनिता शर्मा ने कहा कि तुनिषा ने उसका शीजान का मोबाइल चेक किया, तो पता चला कि उसका किसी और के साथ भी चक्कर है । उन्होंने कहा कि तुनिषा के व्यवहार में बदलाव आ रहा था । तुनिषा की मां के अनुसार, टीवी अभिनेत्री को कोई बीमारी नहीं थी । उन्होंने शक जताते हुए कहा कि ये मर्डर भी हो सकता है।
तुनिषा की मां वनिता शर्मा का आरोप है कि शीजान तुनिषा को मुस्लिम रीतिरिवाज सिखा रहा था ।जिसकी वजह से तुनिषा शीजान की मां को अम्मी बोलने लगी थी। उन्होंने ये भी कहा कि तुनिषा पर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था । वनिता शर्मा ने गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि शीजान की मां तुनिषा को दरगाह लेकर गई थीं और वहां टैटू भी बनवाया गया था ।