Advertisement

दिल्ली- नोएडा में जहरीली हवा ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, AQI 500 के पार पहुंचा

Share
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर(Delhi Pollution) में लगातार हवा बेहद खराब होती जा रही है। हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि दूर तक फैला धुंआ लोगों के लिए आफत बन चुका है। जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना अब मुश्किल होने लगा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कल सीएम केजरीवाल ने प्राइमरी तक के स्कूलों को 8 नवंबर तक बंद करने का ऐलान दिया। लेकिन हालात इतने ज्यादा खराब होते जा रहें कि दिल्ली में आधे से ज्यादा कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है, वहीं जल्द ही ऑड-ईवन का आदेश भी आ सकता है।

Advertisement

राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बन चुका है। एनसीआर समेत तमाम इलाकों में हवा का AQI 500 के पार पहुंच चुका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) ने बताया कि नोएडा में AQI 529 के स्तर पर पहुंच चुका है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार,  दिल्ली का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 431 दर्ज किया गया जो कि काफी गंभीर श्रेणी में आता है और लोगों के स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव डाल रहा है। प्रदूषण भरी इस हवा में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना बुजुर्गों को करना पड़ा रहा है और उन लोगों के लिए भी ये हवा मुश्किल और जानलेवा साबित हो रही है जो अस्थमा, फेफड़ों, और हृदय रोगों जैसी संबंधित बीमारी से ग्रसित हैं।

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं की स्पीड और दिशा की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। इस समय उत्तर पश्चिमी हवाएं आ रही हैं।

6 और 7 नवंबर को भी कुछ इलाकों की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रहेगी तो कई इलाकों में बहुत खराब स्थिति बने रह सकती है। हालांकि, हवाओं का रुख बदलने से प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हो सकता है। बता दें कि दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण से इमरजेंसी जैसे हालात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *