Advertisement

टोपी उत्तराखंड की, गमछा मणिपुर का, गणतंत्र दिवस पर इस खास अंदाज में नजर आए PM मोदी

PM Modi
Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश आज 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 73वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सेंचुरियन टैंक, PT-76, MBT अर्जुन MK-I और APC पुखराज की टुकड़ी ने भाग लिया। राजपथ पर गणतंत्रा दिवस की परेड में भारतीय नौसेना की झांकी ने हिस्सा लिया।

Advertisement

बता दें गणतंत्र दिवस पर PM नरेंद्र मोदी खास अंदाज में आए। 73 वें गणतंत्र दिवस पर उन्होनें खास टोपी और गले में गमछा ड़ाला हुआ था। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाकर उन्होंने शहीदों को नमन किया। यह खास टोपी उत्तराखंड की है और गमछा मणिपुर का है।

PM की टोपी की खासियत थी इस पर बना ब्रह्मकमल

पीएम मोदी 73वें गणतंत्र दिवस की परेड में खास पोशाक में दिखे। उन्होनें इस बार कुर्ता-पजामा पहना था। गले में मणिपुर का गमछा और सिर पर काले रंग की उत्तराखंडी टोपी पहनी हुई थी। इस टोपी की खासियत थी इस पर बना ब्रह्मकमल था। जिसे दिवंगत CDS बिपिन रावत अक्सर पहनते थे।

Image

इस खास दिन पर पर पीएम का इस टोपी को पहनना उनकी तरफ से जनरल रावत को श्रद्धांजलि माना जा रहा है। वहीं उनके इस अंदाज को चुनावी रंग भी दिया जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड और मणिपुर में चुनाव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें