Advertisement

शरीर पर टमाटर जैसे चकत्‍ते…Monkeypox के बाद आई ये खतरनाक बीमारी, जानें कैसे फैलता है ये Tomato Flu?

Tomato Flu Virus
Share
Advertisement

Tomato Flu Virus: पिछले काफी समय से दुनियाभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाकर रखा हुआ है। इसके बाद मंकीपॉक्स भी नए खतरे के रुप में उभरकर सबके सामने आया। इसी बीच अब एक ऐसी बीमारी देखने में आ रही है। जिससे हर कोई हैरान है। इस नए वायरस ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। इसमें जो लक्षण देखने को मिल रहे है उसमें थकान, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, पानी की कमी, जोड़ों की सूजन, शरीर में दर्द और सामान्य इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण दिखाई दे रहे है।

Advertisement

Monkeypox के बाद आई ये खतरनाक बीमारी

इस Tomato Flu के लक्षण मंकी पॉक्स और चिकन पॉक्स की तरह ही सामने आ रहे है। ‘द लांसेट’ के अनुसार, भारत में जो मामले सामने आए, उनमें बच्चों के शरीर पर दाने बन गए। टोमैटो फ्लू (Tomato Flu Virus) का नाम पूरे शरीर में होने वाले लाल और दर्दनाक दानों के आधार पर पड़ा है, जो धीरे-धीरे बड़ा होकर टमाटर के आकार का हो जाता है। टोमैटो फ्लू होने पर त्वचा पर चकत्ते भी दिखाई देते हैं, जिससे मरीजों को त्वचा में जलन की शिकायत रहती है।

जानें कैसे फैलता है ये Tomato Flu?

वहीं डॉक्टरों ने चकत्तों के दानों की तुलना मंकीपॉक्स (Tomato Flu Virus) से और बुखार के लक्षणों की तुलना डेंगू, चिकनगुनिया और हाथ, पैर और मुंह की बीमारी से की है। शोधकर्ता अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह लक्षण किन वजहों से शरीर पर दिखाई पड़ते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस बीमारी से सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को है।

इस राज्य में अब तक मिले टोमैटो फ्लू के 82 मरीज

केरल में मई से अब तक टोमैटो फ्लू के 82 मरीज मिल चुके हैं। सभी की उम्र 5 साल से कम है। अभी दिल्ली-एनसीआर में इसके मामले सामने नहीं आए हैं। ‘द लांसेट’ नाम के प्रतिष्ठित साइंटिफिक जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि टोमैटो फ्लू का सबसे पहला मामला केरल के कोल्लम जिले में देखा गया था, जिसके बाद यह पूरे क्षेत्र में फैल गया। इसे लेकर अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि यह बीमारी गंभीर या जानलेवा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *