Advertisement

देश में Corona का XE वैरिएंट का मिला पहला केस, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मानने से किया इनकार

सब वैरिएंट XE
Share
Advertisement

नई दिल्ली: कोरोना के नए सब वैरिएंट XE काफी घातक माना जा रहा है। इस नए वैरिएंट से लोगों के मन में एक बार फिर चिंता बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे संक्रामक कोविड हो सकता है। फिलहाल इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि एक्सई रोग की गंभीरता में अधिक गंभीर है। अब तक सभी ओमिक्रॉन वैरिएंट कम गंभीर देखे गए हैं।

Advertisement

देश में Corona का XE वैरिएंट का मिला पहला केस

मुंबई में इस नए वैरिएंट को लेकर BMC ने दावा किया था कि 50 वर्षीय एक महिला जिसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, उसमें कोरोना का नया सब वैरिएंट XE की पुष्टि हुई है। बता दें कि कोरोना संक्रमित महिला वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुकी है। फिलहाल मुंबई में Corona के नए सब वैरिएंट XE के मामले मिले हैं या नहीं, इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और बृहन्मुंबई नगर निगम आमने-सामने नजर आ रहे है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया खंडन

फिलहाल इस नए वैरिएंट के लक्षण मुंबई में एक महिला में होने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के करीबी सूत्रों ने बीएमसी के दावों के उलट कहा है कि मरीज के नमूने की जीनोम सिक्वेंसिंग XE वैरिएंट की पुष्टि नहीं करते हैं।

जानें XE के लक्षण क्या है?

त्वचा पर रैशेज या रंग बदलना

वोकल कॉर्ड न्यूरोपैथी

बुखार

हापोक्सिया

नींद या बेहोशी में बोलना

हार्ट रेट हाई होना

ब्रेन फॉग

मानसिक भ्रम

घबराहट

वहीं बात करें कोरोना के केस की तो मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 101 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। #COVID19 कुल मामले: 2,25,213 सक्रिय मामले: 856 कुल डिस्चार्ज: 2,23,670 कुल मौतें: 687 हुई है। कोविड के केसों में कभी कमी देखी जा रही है तो कभी बढ़त। फिलहाल कोरोना के केस पहले से काफी कम आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *