Advertisement

Terror attack : कश्‍मीर में आतंकी हमले का अंदेशा, सेना और पुलिस हाई अलर्ट …

Share
Advertisement

नई दिल्‍ली। कश्‍मीर के राजौरी (Rajouri) और पुंछ (Poonch) में आतंकी हमले (Terror Attack) की आशंका के चलते हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. आतंकवादी सेना कैंप, पुलिस थाना या फिर किसी धार्मिक स्थल पर हमला कर सकते है. सूत्रोंं के अनुसार राजौरी में तीन दिन पहले शुरु हुई मुठभेड़ से आतंकी भाग निकले थे जो संख्‍या में 3-4 आतंकी बताए जा रहे हैं. हालांकि इनके दो साथी फिदायीन हमले के दौरान मारे गए थे. इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए थे. यह हमला 11 अगस्त 22 को सैना कैंप पर हुआ था।

Advertisement
तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार को राजौरी के समोटे के सोजन वनक्षेत्र में 2-3 आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाया था और उन्हें मार गिराने के लिए घेराबंदी की थी. आतंकवादियों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं और भारी बारिश एवं खराब मौसम का फायदा उठाकर भाग निकले. सूत्रों ने बताया है कि सीमा पार से आतंकियों का दल राजौरी-पुंछ में दाखिल हो चुका है. इसमें करीब 6 आतंकी हैं और ये सभी लश्‍कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. इनमें से एक उमर नाम का और  एक अन्‍य मारा जा चुका है. सूत्रों ने बताया कि पीओके के समानी लांचिंग पैड से ये आतंकी भेजे गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि दो-दो आतंकी के तीन ग्रुप आए थे. इसमें से दो आतंकी मारे जा चुके हैं और बाकी चार आतंकी अभी राजौरी में कहीं छिपे हैं जो कभी भी हमला बोल सकते हैं।

पुंछ और राजौरी में पुलिस और सेना हाई अलर्ट

सूत्रों का कहना है कि पीओके से आए लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंंकी कभी भी हमला बोल सकते हैं. ऐसे में पुंछ और राजौरी सेक्‍‍‍‍टर में पुलिस और सेना हाई अलर्ट पर है. आने- जाने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है. कुछ जगहोंं पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इससे पहले आठ मई को राजौरी जिले के लाम इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया था. राजौरी जिले में अप्रैल और मई में कई धमाके हुए थे. पुलिस ने लश्कर के दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था जो आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और पाकिस्तान से ड्रोन से हथियार कश्मीर घाटी पहुंचाने में शामिल थे. उन्होंने दो आतंकी मॉड्यूल के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *