Advertisement

आज से T-20 विश्व कप का आगाज़, 24 अक्टूबर को भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश में संस्कृती, धर्म और भाषा में भिन्नता होने के बाद भी क्रिकेट एक ऐसी भाषा है जो लोगों को एक साथ लाता है। क्रिकेट प्रेमियों के 5 साल के इंतजार के बाद आखिरकार 17 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। टी-20 विश्व कप 2021 का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होगा। वहीं, फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा। हाल ही में IPL खत्म हुआ है, और ऐसे में टी-20 विश्व कप की शुरूआत क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

Advertisement

UAE और ओमान करेगा मेजबानी

T-20 विश्व कप 2021 का आयोजन पहले भारत में होना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते BCCI ने अपना फैसला बदलकर आयोजन UAE और ओमान में कराने का फैसला किया। टूर्नामेंट में 16 टीमें मुकाबला करेंगी, लेकिन खिताब के लिए 12 टीमें ही आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालीफाइंग टीमें हिस्सा लेंगी। चार टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी। जिसके बाद सुपर-12 में कुल 30 मैचों का आयोजन होगा, जबकि विश्व कप के पूरे टूर्नामेंट को कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे।

इन टीमों के साथ मैदान साझा करेगा भारत

24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का रोमांच भरा मुकाबला होगा। क्रिकेट प्रेमी हमेशा से भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए उत्सुक रहते हैं। देशभर में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मुकाबले को त्योहार की तरह मनाया जाता है। और रविवार होने के कारण सभी क्रिकेट प्रेमी टीवी पर मैच का लुफ्त उठाते आसानी से देख सकेंगे।

न्यूजीलैंड के साथ भारत 31 अक्टूबर को मैदान साझा करेगी जबकि अफगानिस्तान और भारत का मुकाबला 3 नवंबर को होगा।

इस बार विश्व कप में क्या होगा खास!

टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान DRS का इस्तेमाल भी किया जाएगा। DRS यानि की DECISION REVIEW SYSTEM जिसे निर्णय की समीक्षा प्रणाली भी कहा जाता है। DRS क्रिकेट में प्रयोग की जाने वाली नई तकनीक आधारित प्रणाली है जिसे पहली बार साल 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल किया था। DECISION REVIEW SYSTEM की मदद से अंपायरों द्वारा दिए गए विवादस्पद फैसलों की समीक्षा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें