Advertisement

Indian Railways: रेलयात्री ध्‍यान दें, मुंबई आना जाना हुआ आसान, अब इन ट्रेनों का भी आनंद उठा पाएंगे

Share
Advertisement

नई द‍िल्‍ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से महाराष्‍ट्र का सफर करने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए बड़ा फैसला ल‍िया है. दरअसल, पूर्वोत्‍तर रेलवे(North Eastern Railway) ने उत्‍तर प्रदेश के इज्जतनगर और लालकुआं से महाराष्‍ट्र के बांद्रा टर्म‍िनस, मुंबई सेंट्रल के ल‍िए संचाल‍ित ट्रेनों को अवध‍ि व‍िस्‍तार देने का न‍िर्णय ल‍िया है।

Advertisement

इसके अलावा कई ट्रेनों (Trains) को शॉर्ट टर्म‍िनेट, शॉर्ट ओर‍िजिनेट भी क‍िया जा रहा है. इन ट्रेनों को व‍िस्‍तार देने से अब यात्र‍ियों को इनकी सुव‍िधा लगातार म‍िलती रहेगी. यात्र‍ियों को ट्रेनों में भीड़ का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।

पूर्वोत्‍त रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु चलाई जा रही कई स्पेशल ट्रेनों की संचलन अवधि में विस्तार एव गाड़ियों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन न‍िम्‍नानुसार क‍िया जा रहा है।

इन ट्रेनों के म‍िला अवधि विस्तार
-09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 05, 07, 12, 14, 19 अगस्त तथा 16, 18, 23, 25 एवं 30 सितम्बर को 10 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा।

-09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचलन 06, 08, 13, 15, 20 अगस्त तथा 17, 19, 24 एवं 26 सितम्बर को 10 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा।

-09075 मुम्बई सेंट्रल-लालकुआं स्पेशल ट्रेन का संचलन 03, 10, 17 अगस्त तथा 14, 21 एवं 28 सितम्बर को 06 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा।

-09076 लालकुआं-मुम्बई सेण्ट्रल स्पेशल ट्रेन का संचलन 04, 11, 18 अगस्त तथा 15, 22 एवं 29 सितम्बर तक 06 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा।

ये ट्रेनें रहेंगी शार्ट टर्मिनेट
-09075 मुम्बई सेंट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन मुम्बई सेंट्रल से 03, 10, 17 अगस्त तथा 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 2022 को काठगोदाम के स्थान पर लालकुआँ में शार्ट टर्मिनेट होगी।

-09076 काठगोदाम-मुम्बई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन काठगोदाम के स्थान पर लालकुआँ से 04, 11, 18 अगस्त तथा 15, 22 एवं 29 सितम्बर को चलायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *