आज से नए संसद भवन में होगा विशेष सत्र, पेश हो सकता है महिला आरक्षण बिल

Share

Delhi: केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र की शुरूआत सोमवार से हो गई है। पुराने संसद भवन में कल कामकाज का आखिरी दिन था जिसमें पीएम मोदी समेत कई सांसदों ने पुरानी यादों और ऐतिहासिक कदमों का जिक्र किया। वहीं, आज मंगलवार से संसद के सत्र का संचालन नए संसद भवन में किया जाएगा। इस सत्र को लेकर देशभर में उत्सुकता बनी हुई है। 

जानकारी के मुताबिक दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के दौरान उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल, सबसे अधिक बार लोकसभा सांसद रहीं मेनका गांधी, सबसे लंबे समय तक राज्यसभा सांसद और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और राज्यसभा और लोकसभा दोनों में मिलाकर सबसे लंबे वक्त तक सांसद रहे जेएमएम के शिबू सोरेन अपनी राय रखेंगे।

सेंट्रल हॉल से नए संसद भवन तक पैदल जाएंगे पीएम

जिसके बाद पीएम मोदी 11 बजे सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे जहां विदाई समारोह कार्यक्रम होगा। इसके बाद पीएम मोदी संविधान की कॉपी लेकर सेंट्रल हॉल से नए संसद भवन तक पैदल जाएंगे। इसके बाद नए संसद भवन में राज्यसभा की कार्यवाही 2.15 बजे और लोकसभा की 1.15 बजे से शुरू होगी। 

महिला आरक्षण बिल आएगा?

केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में सबसे ज्यादा चर्चा महिला आरक्षण बिल को लेकर हो रही है। लगभग सभी दल इस बिल के समर्थन में ही दिखाई पड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा था कि “महिला आरक्षण की मांग पूरा करने का नैतिक साहस मोदी सरकार में ही था। जो कैबिनेट की मंज़ूरी से साबित हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई और मोदी सरकार को बधाई।” हालांकि, उन्होंने ये ट्वीट डिलीट कर लिया है। 

ये भी पढ़ें: Libya: मृतकों की संख्या में हुआ संशोधन, अभी भी बदल सकता है आंकड़ा