Shradhha Case: FSL के बाहर हुआ आफताब पर तलवार से हमला, 4-5 लोगों ने बनाया निशाना

Share

श्रद्धा के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है । श्रद्धा के मर्डर को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी आफताब की वैन पर दिल्ली में हमला हुआ है । दरअसल आफताब को एफएसएल कार्यालय के बाहर वैन में सवार होकर निकला जा रहा था, तभी अचानक से 4-5 लोगों ने उस गाड़ी पर हमला कर दिया जिस पर आफताब सवार था । मिल रही जानकारी के अनुसार ये लोग उसकी वैन के बाहर तलवारें लेकर पहले से खड़े हुए थे ।

आपको बता दे कि लोगों में श्रद्धा मर्डर केस के बाद से ही लगातार आफताब को लेकर भारी गुस्सा बना हुआ है । हमलावरों ने साफ तौर पर ये कहा है कि अगर कोई भी ऐसा करता है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं ।

तभी एक पुलिसकर्मी वैन से बाहर आया और इन लोगों पर बंदूक तान दी । इस मामले में हवाई फायरिंग की बात भी कही जा रही है । गुस्साई भीड़ ने पुलिस वैन पर पत्थरबाजी भी की है । हमला करने वाले शख्स ने कहा कि उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा । आफताब की गाड़ी पर हमला करने वाले कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

दरअसल ये उस वक्त की बात है जब श्रद्धा वॉल्कर के मर्डर के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला  को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी यानि कि FSL लाया गया था । उसी आफिस से बाहर निकलते वक्त कुछ हमलावरों ने उसपर तलवारों से हमला कर दिया ।